गुवाहाटी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Assam के महान कलाकार और जनप्रिय गायक जुबीन गर्ग के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप राज्य सरकार ने उनके सोनापुर स्थित अंतिम संस्कार स्थल पर एक स्थायी समाधि स्थल बनाने का निर्णय लिया है.
यह निर्णय आज हुई Assam कैबिनेट की बैठक में लिया गया. सरकार ने इस परियोजना के निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी है.
कैबिनेट ने यह भी तय किया है कि इस उद्देश्य से एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें कई सदस्य शामिल होंगे. समिति के सुझावों और मार्गदर्शन के अनुसार विभाग समाधि स्थल का निर्माण कार्य करेगा. इस समिति में जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग को भी रखा गया है.
राज्य सरकार का यह कदम Assam के सांस्कृतिक धरोहर के प्रति सम्मान का प्रतीक माना जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
बीबी के कारनामे से पति को लगने लगा डर पुलिस` से कर दी शिकायत बोला साहब बचा लीजिए
इराक के पहाड़ों पर मिले भगवान राम के निशान ये` तस्वीरें हैं सबूत
सार्वजनिक निर्माण विभाग का सहायक प्रशासनिक अधिकारी ,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर छह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
ऑपरेशन भू-देव: एसोसिएट प्रोफेसर की लॉकर तलाशी में मिला 72 लाख का सोना
मेकॉन में 53 कर्मचारियों ने किया रक्तदान