हिसार से सुबह चलकर चुरू व सालासर होकर मुकाम पहुंचेगी रोडवेज की सीधी बस सेवा
हिसार, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य परिवहन के हिसार डिपो ने हिसार से मुक्तिधाम
मुकाम के लिए सीधा बस सेवा शुरू की है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई
ने शनिवार सुबह हिसार बस अड्डे से इस बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके
पर विधायक रणधीर पनिहार एवं रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल, अन्य अधिकारी व स्टाफ
सदस्य मौजूद रहे।
कुलदीप बिश्नोई ने हिसार से मुकाम के लिए बस को रवाना करते हुए कहा कि रोडवेज
अधिकारियों ने बिश्नोई समाज के श्रद्धालुओं व गणमान्य व्यक्तियों की मांग पर यह बस
सेवा शुरू करके सराहनीय काम किया है। इसके लिए वे समाज की तरफ से सरकार एवं रोडवेज
अधिकारियों के आभारी हैं कि उन्होंने इस मांग व जरूरत को समझा। उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम
मुकाम व सालासर धाम से लाखों लोगों की भावनाएं जुड़ी है और हर समय श्रद्धालु इन धामों
पर जाते रहते हैं। ऐसे में इस बस के चलने से श्रद्धालुओं व इस रूट के यात्रियों को
सहुलियत होगी।
रोडवेज महाप्रबंधक राहुल महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बस के पूरे रूट का ब्यौरा
देते हुए बताया कि यह बस सुबह 9.26 बजे हिसार से चलेगी और राजगढ़, चुरू, फतेहपुर, लक्षमणगढ़,
सालासर, सुजानगढ़, छापर, जसरासर व मुकाम होते हुए नोखा तक जाएगी। शाम को सात बजे यह
बस नोखा पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में यह बस सुबह सात बजे नोखा से चलेगी और इसी रास्ते
से शाम को हिसार पहुंचेगी। यातायात शाखा के निरीक्षक आत्माराम नेहरा ने बताया
कि परमिट मिलने के बाद टाइम टेबल बनाकर इस बस को चलाया गया है। इससे इस रूट के यात्रियों
को सुविधा होगी।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा पूर्व विधायक दुुड़ाराम, रेनुका बिश्नोई, हरियाणा
रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के पूर्व प्रधान रामसिंह बिश्नोई, प्रधान जोगेन्द्र पंघाल,
राकेश पूनिया सदलपुर, पंचकूला मंदिर प्रधान लीलूराम गोदारा, हिसार बिश्नोई मंदिर प्रधान
जगदीश कड़वासरा, सुभाष बिश्नोई, अशोक मांझू, एडवोकेट विकास बिश्नोई, महेन्द्र सिंह
माल, सत्यपाल अग्रवाल भागीरथ शर्मा, पटेल सिंह व हनुमान जांगड़ा सहित बिश्नोई समाज के अनेक पदाधिकारी
व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत आज एक-दूसरे की शक्ल देखनाˈ भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता
आज से शुरू होगी राहुल की मतदाता अधिकार यात्रा
आशिकी के चक्कर में 17 साल की लड़की गई थीˈ बहक मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल
बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी, अभी जारी रहेगा सिलसिला
भारत के किस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादाˈ गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप