Next Story
Newszop

मंत्री ने दिखाई संवेदनशाीलता, बुज़ुर्ग को भेजा अस्पताल

Send Push

रांची, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने गुरुवार को उस समय एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और तत्परता प्रकट की जब रांची से लौटते समय, गोविंदपुर के पास अपने काफिले को अचानक रोककर एक बुजुर्ग व्यक्ति की मदद पहुंचाई।

दरअसल सड़क किनारे सुलेमान अंसारी नामक बुजुर्ग व्यक्ति, लहूलुहान हालत में दर्द से कराहते हुए पड़ा हुआ था। उसके गाल से खून निकल रहा था और कंधे में भी जोरों की दर्द थी। वह चलने में असमर्थ था। इस दौरान सैकड़ों राहगीर वहां से आवाजाही करते रहे। लेकिन किसी ने रुककर मदद नहीं की।

लेकिन जब इरफान अंसारी की नज़र उन पर पड़ी, तो उन्होंने बिना एक पल गंवाए काफिला रुकवाया और गाड़ी से उतरकर बुज़ुर्ग को अपने हाथों से उठाकर तुरंत प्राथमिक उपचार दिलवाया। इसके बाद उन्होंने उन्हें गाड़ी की व्यवस्था कर धनबाद सदर अस्पताल भिजवाया।

मंत्री ने फोन कर सिविल सर्जन से बात करते हुए बुज़ुर्ग व्यक्ति के बेहतर इलाज की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आर्थिक मदद भी दी और परिवार को भरोसा दिलाया कि इलाज और ज़रूरत की हर मदद सरकार द्वारा दी जाएगी।

घटनास्थल पर मौजूद सुलेमान अंसारी की नातिन ने कहा कि अगर आप नहीं होते, तो आज मेरे दादा हमारे साथ न होते। आपने हमें हमारे भगवान को लौटा दिया। हमारी दुआएं हमेशा आपके साथ रहेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Loving Newspoint? Download the app now