वाराणसी, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में वाराणसी के घाटों पर गंगा नदी के जलस्तर के बढ़ने से संपर्क पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। केंद्रीय जल आयोग के उत्तर प्रदेश मुख्यालय से मिले आंकड़े के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से अभी भी 1.3 मीटर नीचे है। लगातार हो रही बारिश से गंगा के जलस्तर में निरंतर वृद्धि हो रही है। जिससे अगले 48 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर को वाराणसी में खतरे के निशान को छू जाने की संभावना है।
वाराणसी के आसपास गाजीपुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को छू गया है। वही बलिया में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बलिया में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 57.6 मीटर से एक मीटर ऊपर बह रहा है। वही मिर्जापुर और प्रयागराज में गंगा नदी अभी खतरे के निशान से एक से डेढ़ मीटर नीचे बह रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
5 साल से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों में एंटीबायोटिक प्रतिरोध संभव : शोध
राहुल गांधी के कृषि क़ानूनों पर धमकी वाले दावे को लेकर अरुण जेटली के बेटे ने दिया जवाब
ताजा खाना सेहत के लिए अच्छाˈ होता है लेकिन ये 5 चीजें बासी होने पर शरीर के लिए बन जाती हैं अमृत
राहुल गांधी को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए : नीरज कुमार
अमेरिका-रूस तनाव से कच्चे तेल की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती हैं : रिपोर्ट