जौनपुर, 24 अप्रैल . मुंगरा बादशाहपुर थानाध्यक्ष (एसओ) विनोद मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वीडियो में थानाध्यक्ष एक युवक को खंभे से बांधकर पट्टे से पीटते दिख रहे हैं. बुधवार को इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
एसपी ने गुरुवार काे बताया कि जांच में अभी तक जो जानकारी मिली है उसके आधार पर पीड़ित युवक ने किसी काम के लिए थानाध्यक्ष को पैसे दिए थे. काम न होने पर जब युवक ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्हाेंने उसे खंभे में बांधकर बेरहमी से पीट दिया. उन पर यह पहला आरोप नहीं है. इससे पहले बदलापुर में अपने कार्यकाल के दौरान भी विनाेद मिश्रा पर धन उगाही के आरोप लगे थे. मुंगरा बादशाहपुर में भी कई लोगों ने उन पर पैसे लेने का आरोप लगाया था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. उनकी जगह मुंगरा बादशाहपुर थाने की कमान दिलीप सिंह को सौंपी गई है.
——————-
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
उत्तर प्रदेश : फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली ने ली दो मजदूरों की जान
डेज़ ऑफ़ अवर लाइव्स: केयला और स्टीव की मुश्किलें बढ़ीं
गाजियाबाद: हिंडन एयरफोर्स के पास कॉलोनी से मिला 25 Kg बारूद, हरकत में आईं सुरक्षा एजेंसियां
शानदार तिमाही नतीजे के बाद अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में बढ़त, चौथी तिमाही में 752% का हुआ है मुनाफा
शादीशुदा हिंदू लड़की को लेकर भाग गया मुस्लिम युवक। भड़के हिंदुओं ने उसकी मां-चाचियों को पूरे गांव में नंगा कर घुमाया 〥