हरिद्वार, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हथियारों से लैस होकर युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतारने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस चार आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अभी भी आरोपित फरार बताये गये हैं. पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त को रूड़की कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जौरासी जबरदस्तपुर निवासी अमजद पुत्र मो. अली ने पुलिस को तहरीर देकर रजा कुरैशी, जैद कुरैशी 3. अनस कुरैशी, नौमान कुरैशी, अब्दुल्ला कुरैशी, आसिफ कुरैशी, माजिद कुरैशी, आमिर कुरैशी, सुऐब कुरैशी, अमजद कुरैशी, आशु कुरैशी व फरमान कुरैशी निवासीगण ग्राम जौरासी पर एक राय होकर लोहे की रोड, लाढी-डण्डों व धारदार हथियारों से लैस होकर उसकेे भाई मोहर्रम अली उर्फ लालू व अन्य परिजनों के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने तथामोहर्रम अली उर्फ लालू की गम्भीर चोटों के कारण मौत हो जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.
इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि आठ आरोपित फरार चल रहे थे. आज पुलिस ने दो और आरोपितों आसिफ पुत्र फारूक निवासी ग्राम जोरासी उम्र 20 वर्ष व शोएब पुत्र शाहिद निवासी ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर कोतवाली रुड़की को ग्राम जौरासी से धर दबोचा. पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
उदित राज ने सीजेआई के अपमान के लिए 'सनातनियों' को जिम्मेदार ठहराया
लोगों को एनडीए सरकार की विकास नीति पर भरोसा : लता उसेंडी
विश्व जूनियर चैंपियनशिप: भारत ने श्रीलंका को हराया, फिलीपींस ने हांगकांग पर जीत दर्ज की
ममता ने BJP के घायल सांसद खगेन मुर्मू से सिलीगुड़ी अस्पताल में मुलाकात की, डॉक्टरों से जाना उनका हाल
पंजाब में बिजली संकट का समाधान: मुख्यमंत्री भगवंत मान का 'रोशन पंजाब' मिशन