रांची, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । रक्षाबंधन के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाक, रांची मंडल ने एक विशेष सुविधा शुरू की है। अब मंडल के सभी प्रमुख, उप और शाखा डाकघरों में प्लास्टिक-कोटेड विशेष राखी लिफाफा मात्र 10 रुपये में उपलब्ध होगा। यह जानकारी शनिवार को वरिष्ठ डाक अधीक्षक रूपक सिन्हा ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
रूपक सिन्हा ने बताया कि इस लिफाफे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें भेजी गई राखियों को बुकिंग से लेकर वितरण तक विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। भारतीय डाक ने राखी को आवश्यक वस्तु की श्रेणी में रखते हुए सुनिश्चित किया है ताकि हर बहन की राखी समय पर अपने भाई तक पहुंचे। यह सुविधा रांची जीपीओ, डोरंडा प्रधान डाकघर, खूंटी एमडीजी, तोरपा, कर्रा, बुंडू, तमाड़, मंडार, राटू, ब्रांबे सहित पूरे रांची मंडल के डाकघरों में उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि डाक विभाग ने राखियों की डिलीवरी के लिए तेज और किफायती विकल्प भी उपलब्ध कराए हैं। स्पीड पोस्ट सेवा के तहत राखी की डिलीवरी दो से चार दिनों के भीतर की जाएगी। इसकी शुरुआती दर 18 रुपये रखी गई है। वहीं रजिस्टर्ड डाक सेवा के माध्यम से 27 रुपये में राखी देश के किसी भी कोने में भेजी जा सकती है।
सिन्हा ने बताया कि भारतीय डाक ने अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को भी इस अवसर पर सक्रिय किया है। अब राखी और उपहार 200 से अधिक देशों में भेजे जा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग, एसएमएस अलर्ट, बीमा सुविधा, क्षतिपूर्ति सेवा, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पार्सल सेवा, ऑनलाइन बुकिंग सुविधा और डोरस्टेप कलेक्शन जैसी सेवाएं भी दी जा रही हैं।
रूपक सिन्हा ने सभी आम लोगों से आग्रह किया है कि वे इस रक्षाबंधन पर भारतीय डाक की सुरक्षित, सुलभ और भरोसेमंद सेवा का लाभ लें और अपने स्नेह को समय पर अपनों तक पहुंचाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
बिहार से बंगाल तक कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने पांच राज्यों में किया बंद का एलान
आईएमडी ने केरल के 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, भारी बारिश की चेतावनी
मध्य प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश से राहत, हल्की बूंदाबांदी का अनुमान, अब तक 20.5 इंच गिर चुका पानी
ये फल डाइबिटीज क्या कैंसर और ह्रदय रोगियों के लिए भी चमत्कारी वरदान है, हज़ारो रोगों का करता है जड़ से सफाया, जानकारी को आगे भी बढ़ने दे
शिवजी ने क्यों तोड़ा अपना वचन? द्रौपदी को 14 पतियों के बजाय मिले सिर्फ 5 पांडव, असली वजह कर देगी हैरान