जींद, 20 अप्रैल . बाबा साहेब अंबेडकर के 135वें जन्मोत्सव पर संविधान बचाओ, अधिकार बचाओ सम्मेलन का आयोजन नरवाना में रविवार को किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला व विधायक आदित्य सुरजेवाला ने बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान पर हो रहे हमलों तथा दलितों के अधिकारों को खत्म करने की साजिश के खिलाफ आर-पार की निर्णायक लड़ाई लडऩे का आह्वान किया है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा की मोदी व नायब सैनी सरकारें बाबा साहेब के भारत के अधिकारों पर षडय़ंत्रकारी हमला बोल रहे हैं. जहां एक तरफ संविधान सम्मत आरक्षण को भाजपा खत्म कर रही है वहीं कल्याणकारी स्कीमों का बजट काट वंचितों को साजिशन तरीके से उन्हें सरकार में हिस्सेदारी से बाहर निकाला जा रहा है. यह बाबा साहेब अंबेडकर की सोच व शिक्षा दोनों के ही खिलाफ है. सुरजेवाला ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा के नेताओं व उनके संसदीय उम्मीदवारों ने 400 पार का नारा देकर संविधान को बदलने की अपनी दुर्भावना को उजागर किया. सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने तो एचकेआरएन की भर्तियों से आरक्षण खत्म कर दलितों और पिछड़ों का अधिकार ही छीन लिया है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
5 मिनट तक नमक को हाथ पर रखिये फिर देखें क्या होता है कमाल, क्लिक करके जानिए‹ 〥
नेपाल में क्यों की जाती है कुत्तों की पूजा , जानें यहाँ 〥
Wamiqa Gabbi की नई फिल्म Bhool Chuk Maaf और Akshay Kumar के साथ Bhooth Bangla
आरबीआई का नोटिस: 200 रुपये के नोटों पर उठ रहे सवाल
मृत्यु के बाद व्यक्ति के शरीर को अकेला क्यों नहीं छोड़ा जाता? जानिए किस बात का होता है भय। 〥