– बाजार की मजबूती से निवेशकों को 2.90 लाख करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली, 23 मई . गुरुवार की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार ने आज शानदार अंदाज में वापसी की. मजबूत ग्लोबल संकेतों और यूएस बॉन्ड यील्ड में आई गिरावट के कारण विदेशी निवेशक भी आज पूरे उत्साह में नजर आए. लगातार हुई खरीदारी के सपोर्ट के कारण सेंसेक्स आज निचले स्तर से 1 हजार अंक से अधिक उछल गया. इसी तरह निफ्टी ने भी इंट्रा-डे में लगभग 300 अंक की छलांग लगाई. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.95 प्रतिशत और निफ्टी 0.99 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए.
आज दिनभर के कारोबार के दौरान बैंकिंग, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही. इसी तरह ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, मेटल, ऑयल एंड गैस, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए. दूसरी ओर, हेल्थकेयर सेक्टर में आज बिकवाली का मामूली दबाव नजर आया, जिसकी वजह से बीएसई का हेल्थकेयर इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक कमजोरी के साथ बंद हुआ. ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ. इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया.
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 3 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 441.88 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया. जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 438.98 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.90 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया.
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,106 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें 2,361 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,589 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 156 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए. एनएसई में आज 2,557 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 1,580 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 977 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 29 शेयर बढ़त के साथ और सिर्फ एक शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 48 शेयर हरे निशान में और सिर्फ दो शेयर लाल निशान में बंद हुए.
बीएसई का सेंसेक्स आज 54.99 अंक की गिरावट के साथ 80,897 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई. लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 11 बजे सेंसेक्स निचले स्तर से 1 हजार अंक से अधिक उछल कर 953.18 अंक की तेजी के साथ 81,905.17 अंक के स्तर तक पहुंच गया. इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद बाजार में छिटपुट बिकवाली भी हुई, इसके बावजूद इस सूचकांक की चाल पर में मजबूती बनी रही. आज के कारोबार के अंत में हुई मामूली मुनाफा वसूली के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 200 अंक फिसल कर 769.09 अंक की मजबूती के साथ 81,721.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 29.80 अंक की तेजी के साथ 24,639.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही लिवाली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई. लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक पहले 2 घंटे के कारोबार में ही 299.35 अंक की मजबूती के साथ 24,909.05 अंक के स्तर तक पहुंच गया. हालांकि बाद में मुनाफा वसूली के चक्कर में हुई मामूली बिकवाली के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 50 अंक लुढ़क कर 243.45 अंक की बढ़त के साथ 24,853.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
आज पूरे दिन हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एटरनल 3.72 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 3.25 प्रतिशत, जियो फाइनेंशियल 2.62 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.48 प्रतिशत और आईटीसी 2.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए. दूसरी ओर, सन फार्मास्यूटिकल 2.04 प्रतिशत और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 0.57 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए.
————-
/ योगिता पाठक
You may also like
Aaj Ka Panchang, 24 May 2025 : आज शनि प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
दुनिया की सबसे महंगी जमीन: 4 गज की कीमत 600 करोड़ रुपये!
Suzlon Energy के शेयरों में तेजी, निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर
नोएडा में तंत्र-मंत्र के नाम पर बंधक बनाकर डेढ़ करोड़ की ठगी
सेहत के लिए हानिकारक: ये 5 खाद्य पदार्थ दोबारा गर्म करके न खाएं