– Chief Minister ने Assam के उद्योगपतियों और निवेशकों को Madhya Pradesh में निवेश के लिए किया आमंत्रित
भोपाल, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि Madhya Pradesh ह्रदय प्रदेश होने के साथ आज देश का सबसे उपयुक्त निवेश प्रदेश है. Madhya Pradesh की देश में केंद्रीय स्थिति, भरपूर बिजली-पानी, कुशल श्रमशक्ति और उत्कृष्ट लॉजिस्टिक्स सुविधाओं से हमारा राज्य उद्योग स्थापना के लिए देश का आइडियल डेस्टिनेशन बन चुका है. Madhya Pradesh की देश के प्रमुख शहरों से बेहतरीन कनेक्टिविटी भी निवेशकों को अतिरिक्त लाभ देती है. Madhya Pradesh में निवेश हर मायने में फायदे का सौदा है.
Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. यादव sunday को गुवाहाटी के एक निजी होटल में ‘इन्टरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटीज इन Madhya Pradesh’ में Assam राज्य के उद्योगपतियों और निवेशकों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि Madhya Pradesh, देश का दिल है. नदियों के मायके और बाघों की सहज दृश्यता वाली ये वो पवित्र धरती है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण ने अपना बचपन बिताया और शिक्षा-दीक्षा भी प्राप्त की. Madhya Pradesh और Assam का 5 हजार साल पुराना संबंध है. इतिहास में श्रीकृष्ण और माता रूक्मणी प्रसंग में Madhya Pradesh और Assam आपस में जुड़े हैं. बावन शक्तिपीठों में से एक देवी कामाख्या शक्तिपीठ Assam की धरती पर है और Madhya Pradesh में कालों के काल बाबा महाकाल विराजमान हैं.
उन्होंने Assam राज्य के उद्योगपतियों और निवेशकों से आग्रह किया कि वे Madhya Pradesh में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं और यहां अपने उद्योग एवं निर्माण इकाइयां स्थापित करें. सरकार हर कदम पर निवेशकों को पूरा सहयोग और आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी. Chief Minister ने कहा कि यदि निवेशक कोई रोजगार आधारित उद्योग लगाते हैं, तो हमारी सरकार बिजली, पानी, कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ श्रमिकों के वेतन के लिए 5000 रुपये प्रति श्रमिक की सब्सिडी भी देगी.
पीएम मित्र पार्क में उद्योग लगाने किया आंमत्रित
Chief Minister डॉ. यादव ने निवेशकों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के पहले और सबसे बड़े पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन Madhya Pradesh की धरती पर 17 सितम्बर को किया जा चुका है. यह मेगा टेक्सटाइल पार्क निवेश के लिए एक अनूठा और सुनहरा अवसर है. निवेशक इस टेक्सटाइल पार्क में या मध्यप्रदेश के किसी भी अंचल में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करना चाहें, तो हमारी सरकार इसमें सहयोगी और मददगार के रूप में साथ देगी.
मप्र और Assam मिलकर कर सकते हैं कई सेक्टर में काम
उन्होंने Assam राज्य का गौरव स्व. भूपेन हजारिका और सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक स्व. जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि Assam एक ऐसा राज्य है, जो चाय के पत्ते-पत्ते को सोना बनाकर बेचता है. गुवाहाटी एक बेहद पवित्र नगरी है. नॉर्थ-ईस्ट हमारे लिए भारत को दुनिया से परिचित कराने का गौरवशाली गेट-वे है. Madhya Pradesh और Assam में काफी समानताएं हैं. हम मिलकर कई सेक्टर्स में काम कर सकते हैं. हम यहां Madhya Pradesh में उपलब्ध बहुत सी संभावनाओं की जानकारी लेकर आए हैं. Madhya Pradesh में उद्योग लगाने के लिए सभी जरूरी साधन-संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.
वनों को समृद्ध करने वन्य प्राणियों का हो आदान-प्रदान
Chief Minister ने कहा कि Madhya Pradesh का बाघ और Assam का गैंडा दोनों ही जंगल में एक साथ रफ्तार भर सकते हैं. दोनों राज्य मिलकर इन वन्य प्राणियों का आदान-प्रदान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि Madhya Pradesh Assam को गौर, घड़ियाल और मगरमच्छ दे सकता है. Assam हमें गैंडा देकर हमारे वनों को समृद्ध कर सकता है. चीता पुनर्वास प्रोजेक्ट एक ऐसा ही अनुपम उदाहरण है, जिसमें हमने अफ्रीकन चीतों को Madhya Pradesh की धरती पर बसाया है. इसी तरह हम अन्य विलुप्तप्राय वन्य जीव प्रजातियों को बसाकर उनकी प्रजाति बचा सकते हैं.
Madhya Pradesh बिजली उत्पादन में देश में है अग्रणी
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि Madhya Pradesh का बिजली उत्पादन के मामले में देश में एक अलग ही स्थान है. दिल्ली की मेट्रो ट्रेन मध्यप्रदेश की बिजली से चल रही है. हम ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन की ओर बढ़ रहे हैं. विंड एनर्जी प्रोडक्शन में तो हम आगे हैं हीं, हमारे राज्य में जमीन और पानी पर भी सोलर एनर्जी प्रोडेक्शन प्लांट लगाए गए हैं. Madhya Pradesh में उद्योग-धंधों और निर्माण इकाइयों की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए हम औद्योगिक इकाई स्थापना, रॉ मटेरियल अवेलेबिलिटी, गुड्स ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी, एक्सपोर्ट, लॉजिस्टिक्स और कुशल श्रम शक्ति उपलब्ध कराने जैसे सभी सेक्टर्स में आगे बढ़कर इन्हें प्रोत्साहन भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के समग्र विकास के लिए सभी राज्यों के मध्य एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा आवश्यक है और तभी हमारा देश वर्ष 2047 तक विकसित भारत बन पाएगा. Madhya Pradesh और Assam दोनों इस लक्ष्य की ओर मिलकर आगे बढ़ेंगे.
सेशन में Madhya Pradesh में उपलब्ध निवेश अवसरों और नवीन औद्योगिक नीतियों की जानकारी दी गई. “Madhya Pradesh–अनंत संभावना” नामक एक ऑडियो-विजुअल (शॉर्ट प्रोमोशनल फिल्म) का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में Assam राज्य के उद्योगजगत से जुड़े प्रमुख उद्यमी, निवेशक, वरिष्ठ अधिकारी और मध्यप्रदेश शासन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
सनकी बंदर ने लोगों का किया जीना मुश्किल ,सत्तर लोग को काटकर घायल कर चुका
Rajasthan: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्क अली टांक का निधन, गहलोत, डोटासरा और पायलट ने जताया दुख
यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के ऐलात शहर पर किया ड्रोन अटैक
ऑनलाइन Life Certificate कैसे जमा करें? 30 नवंबर से पहले कर लें ये काम नहीं तो रुक जाएगी पेंशन
मैं जेल में रहने को तैयार हूं... जोधपुर से आया सोनम वांगचुक का संदेश, लोगों से की खास अपील