झांसी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के झांसी जनपद में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में ड्राइवर से ई रिक्शा, मोबाइल आदि लूटने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने महज 4 घंटे के अंदर मुठभेड़ में दबोच लिया. पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल है, जबकि दूसरे ने समर्पण कर दिया. पुलिस ने उनके पास से लूटा गया सभी मॉल भी बरामद कर लिया है.
एसपी सिटी प्रीति सिंह ने Monday को बताया कि बीती रात sunday करीब साढ़े 9 बजे ई-रिक्शा ड्राइवर रंजीत पुत्र मोतीलाल निवासी सिसवाहा थाना रक्सा ने यूपी 112 पर कॉल कर बताया कि उसका ई-रिक्शा, मोबाइल एवं 200 रुपये दो अज्ञात व्यक्ति खोडन पुलिया के पास से छीन कर भाग गए हैं. प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सीपरी बाजार पर मुकदमा संख्या 393/2025 धारा 309 (4) बीएनएस पंजीकृत किया गया. लुटेरों को दबोचने के लिए थाना सीपरी बाजार पुलिस ने चेकिंग की जा रही थी. देर रात करीब 1 बजे सुदामापुरी के आगे खेतों के पास अभियुक्त विजय वाल्मीकि पुत्र दिल्ले वाल्मीकि निवासी गुलाम गौस खां पार्क थाना कोतवाली व करन झा पुत्र जितेंद्र झा निवासी मोहल्ला खजूर बाग थाना कोतवाली की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में अभियुक्त विजय वाल्मीकि के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया. जबकि उसके साथी करन ने समर्पण कर दिया. दोनों के कब्जे से लूटा गया ई-रिक्शा, मोबाइल, 200 रुपये व अवैध तमंचा कारतूस बरामद कर लिया गया. अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
————-
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
राजस्थान में बदल रहा मौसम का मिजाज: दिवाली के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें कब बढ़ेगी सर्दी की रफ्तार
बिहार में चिराग पासवान की बढ़ी अहमियत, एनडीए के सीट शेयरिंग फ़ॉर्मूले की ये है पूरी कहानी
Rajasthan: अमित शाह के कार्यक्रम से क्यों नदारद रही वसुंधरा राजे? सियासी गलियारों में हो रही चर्चा
SMS अस्पताल रिश्वत प्रकरण: न्यूरो सर्जन के लॉकर से निकला सोने का खजाना, करोड़ों की संपत्ति से ACB सन्न
International Relations : आतंक से लेकर व्यापार तक ,भारत और जॉर्डन ने तय किया आगे का रास्ता, जानिए क्या बदलेगा