Next Story
Newszop

गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्षी दलों ने संसद अवरुद्ध किया

Send Push

काठमांडू, 27 मई . काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रहे इमिग्रेशन विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर मानव तस्करी का धंधा चलाए जाने के खुलासे के बाद से ही गृह मंत्री रमेश लेखक पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है. विपक्षी दलों ने गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए संसद की कार्रवाई नहीं चलने दी.

नेपाल के गृह मंत्रालय के अधीन रहे इमिग्रेशन विभाग के कर्मचारियों और गृह मंत्री के निजी सचिवालय के सदस्यों के बीच मानव तस्करी के लिए सांठगांठ होने की जानकारी सामने आते ही विपक्षी दलों ने गृह मंत्री रमेश लेखक के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि जब तक गृह मंत्री का इस्तीफा नहीं आ जाता तब तक संसद की कार्रवाई नहीं चलने दी जाएगी.

आज संसद की कार्रवाई शुरू होते ही माओवादी सहित सभी विपक्षी दलों ने गृह मंत्री के इस्तीफा देने और मानव तस्करी से जुड़े मामले में न्यायिक जांच समिति का गठन नहीं होने तक संसद नहीं चलने दी जाएगी.

माओवादी के उप-महासचिव वर्षमान पुन ने कहा कि मानव तस्करी का मामला सीधे-सीधे गृह मंत्री रमेश लेखक से जुड़ा है, इसलिए उनका इस्तीफा नहीं देने तक संसद नहीं चलने दिया जाएगा.

माओवादी की तरह राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के सांसद शिशिर खनाल ने कहा कि सरकार द्वारा गृह मंत्री की तरफ से सफाई देने की पेशकश को ठुकरा दिया गया है. खनाल का कहना है कि आरोपित मंत्री को सफाई नहीं, इस्तीफा देना चाहिए. उनका कहना है कि रमेश लेखक जब विपक्ष में थे तो उन्होंने इसी संसद में तत्कालीन गृह मंत्री रवि लामिछाने से एक मुद्दे में सिर्फ आरोप लगने पर इस्तीफे की मांग की थी, इसलिए नैतिकता के आधार पर आज लेखक को भी अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग का माओवादी और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के साथ ही राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी, एकीकृत समाजवादी पार्टी सहित कई अन्य दलों ने समर्थन किया है. सिर्फ विपक्षी दल ही नहीं बल्कि गृह मंत्री के अपनी पार्टी नेपाली कांग्रेस के भी कई नेताओं ने उन्हें इस्तीफा देने की सलाह दी है.

—————

/ पंकज दास

Loving Newspoint? Download the app now