– केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री की राहुल गांधी को सलाह, दोषारोपण के बजाय आत्मावलोकन करें
सीकर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में ऑर्गेनाइजेशन सेटअप नहीं बचा है। उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी कि वो कांग्रेस पार्टी के धरातल पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करें। दोषारोपण के बजाय आत्मावलोकन करें कि उनके यहां कमी कहां रह गई है?
शेखावत रविवार को सांगलिया धूणी में बाबा बंशीदास हॉस्पिटल के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में उपचार की सरल, बेहतर और सस्ती सुविधा उपलब्ध कराने के सफल प्रयास देशभर में हुए हैं। इस कड़ी में यह अस्पताल भी एक उदाहरण बने, मेरी शुभकामना है। कार्यक्रम से इतर मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी और विपक्ष पर निशाना साधते हुए शेखावत ने कहा कि मतदाता सूची का जब प्रकाशन होता है, तब जागरूक नागरिक होने के चलते क्या हमारी जिम्मेदारी नहीं है कि हम वोटर लिस्ट में हमारा नाम है या नहीं, यह जांच करें? क्या किसी एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता की जिम्मेदारी नहीं है कि वोटर लिस्ट को चेक करें, उसमें किसी का नाम छूटा है या नहीं? ऐसे बहुत से अवसर मिलते हैं, हर वोटर लिस्ट का प्रकाशन होने पर इस तरह का अवसर मिलता है। उसके बाद भी वोटर लिस्ट के शुद्धीकरण के लिए सतत प्रक्रिया चलती है।
एक सवाल के जवाब में शेखावत ने कहा कि आरोप लगाने के बजाय राहुल गांधी, जिनकी पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी होने का दंभ भरती है, जिन्होंने 55 साल तक देश में शासन किया। कांग्रेस पार्टी को धरातल पर काम करने वाले अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है। दोषारोपण के बजाय आत्मावलोकन करने की आवश्यकता है कि उनके यहां कहां कमी रह गई? शेखावत ने चुटकी ली कि कांग्रेस पार्टी के यहां वोटर लिस्टों की चेकिंग ठीक से नहीं हो सकी। राहुल गांधी को चुनाव आयोग और भाजपा पर इस तरह का मिथ्या दोषारोपण करने के बजाय अपनी पार्टी में नीचे धरातल पर कार्यकर्ताओं और ऑर्गेनाइजेशन सेटअप, जो उनके यहां दुर्भाग्य से बचा नहीं है, उसे इकट्ठा करके वापस वोटर लिस्ट ठीक करने का काम करना चाहिए।
पर्यटन से जुड़े एक सवाल पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि भारत में पर्यटन का दुनिया का सबसे पुराना प्रमाण मिलता है। वर्ष 2004 से लेकर 2014 तक घरेलू पर्यटन का आंकड़ा और 2014 से 2024 का आंकड़ा देखें तो इसमें लगभग 3 गुना तक इजाफा हुआ है। शेखावत ने कहा कि भारत में घरेलू पर्यटक भी लगातार बढ़ा है।
श्री वीर तेजाजी महाराज मंदिर में दर्शन किए
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सांगलिया के श्री वीर तेजाजी महाराज मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने कहा कि मेरे लिए श्रद्धा, आस्था और अध्यात्म का अविस्मरणीय अनुभव रहा। यहां हमारे लोकदेवता की प्रतिमा की प्राण-प्रतिंष्ठा के पुण्य अवसर पर मुझे उपस्थिति देनी थी, अनिवार्य विदेश प्रवास के कारण जो संभव न हो सकी। यह वीर तेजाजी महाराज की कृपा है कि आज मुझे वह परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
लड़को को टालने के लिए लड़कियां बनाती है ये मजेदार बहाने,ˈ पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे
Indian Navy Recruitment 2025: 1,266 पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका
Uproar In Lok Sabha : 30 दिन तक जेल में रहने पर पीएम, सीएम, मंत्रियों को हटाने वाला बिल लोकसभा में अमित शाह ने किया पेश, विपक्ष का हंगामा, फाड़ी प्रतियां
Jaipur: फिर से मिली स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, नहीं मिली कोई भी संदिग्ध वस्तु
Shameful incident in Delhi Municipal House : AAP पार्षद पर महिला बीजेपी सदस्य को निशाना बनाने का आरोप