रांची, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . पुलिस ने रंगदारी मांगने और व्यवसायी को दहशत में डालने के लिए उनके घर के सामने बम विस्फोट करने के मामले में दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने अब्दुल रहीम जो धनबाद का निवासी है, जो वर्तमान में अपने ससुराल में छिपकर वारदात को अंजाम दे रहा था. साथ ही रांची के रहने वाले मोजिब अंसारी को गिरफ्तार किया गया है.
ग्रामीण एसपी ने शुक्रवार को बताया कि बीते तीन नवंबर को ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के बसरी गांव के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी ने इसे लेकर एक शिकायत दर्ज कराई थी. व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात अपराधी उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर रहा था.
रंगदारी की रकम देने से मना करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को डराने के लिए उनके घर के सामने बम विस्फोट कर दिया, जिससे वे और उनका परिवार दहशत में आ गए. अपराधियों ने धमकी दी थी कि यदि रकम नहीं दी गई तो उनकी जान ले ली जाएगी. शिकायत प्राप्त होते ही, ठाकुरगांव थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज की गई.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

मशीन में सिर घुसाओ, मिनटों में नया हेयर कट पाओ... बाल काटने की नई मशीन के वीडियो ने मचाई हलचल, क्या है सच्चाई?

एनडीए को मिला हर वोट 'महाठगबंधन' की ताबूत का कील बनेगा : भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक

जैकपॉट! Reliance Jio दे रहा है ₹35,000 वाला Google AI Pro फ्री में, जानिए कैसे मिलेगा

चीन अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट संचार मंच वूशी में आयोजित

हम पूरी तरह से महागठबंधन के साथ खड़े हैं: कांग्रेस विधायक रफीक खान





