मंडी, 24 जून (Udaipur Kiran) । मंडी ज़िले में एनएच-03 पर पाड़छू के पास गासियां खड्ड पर निर्माणाधीन पुल गिरने और लगातार हो रही बारिश के कारण गासियां माता मंदिर और मोक्षधाम जलमग्न हो गए हैं। इस आपदा से क्षेत्र में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
भाकपा नेता व पूर्व ज़िला पार्षद भुपेंद्र सिंह ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि खड्ड में डाले गए मलबे को बारिश बहाकर ले गई, तो शिवदवाला से धर्मपुर तक भारी तबाही हो सकती है। उन्होंने आपदा प्रबंधन और राहत दल को तत्काल मौके पर भेजने की मांग की है।
उन्होंने गावर व सूर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंधन को गिरफ्तार करने की भी मांग की है। किसान सभा 25 जून को घटनास्थल पर प्रदर्शन करेगी।
पूर्व पार्षद ने बताया कि यह पुल गावर कंस्ट्रक्शन द्वारा सूर्या कंपनी को सबलेट कर पिछले एक साल से बनाया जा रहा था लेकिन निर्माण कार्य शुरू से ही विवादों में रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना अनुमति के खड्ड में मलबा डालकर शटरिंग बनाई गई जिससे यह दुर्घटना हुई।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त गुणवत्ता नियंत्रण एजेंसियां, हमीरपुर परियोजना निदेशक और एलएन मालवीया कंपनी अपने कार्यों में गंभीर नहीं दिखे।
भुपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि यह कंपनी एक बड़े केंद्रीय भाजपा नेता से जुड़ी है इसलिए स्थानीय प्रशासन भी इन पर कार्रवाई से बचता रहा है।
किसान सभा अब हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कंपनी, मौरठ, उपायुक्त, एसडीएम और पुलिस को पार्टी बनाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
सावण की पहली सोमवार पर बिहार के शिवालयों में उमड़े भक्तगण, भोलेनाथ का किया जलाभिषेक
देश में सावन के पहले सोमवार की धूम, शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज, अमरनाथ तीर्थयात्रियों की दुर्गम यात्रा जारी
शख्स ने बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्ट बना रहा हूं, फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होशˈ
किसानों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा: नई योजनाओं से बदलेगी खेती की तस्वीर, उत्पादन से लेकर आमदनी तक होगा सुधार
जुनून और जिम्मेदारी... कैसे एक सिंगल मदर ने पेश की आत्मनिर्भरता की मिसाल, ब्यूटी इंडस्ट्री में साहसिक छलांग लगाकर रचा इतिहास