बीजिंग, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . चीन में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी)के भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े रूख के तहत एक शीर्ष पार्टी पदाधिकारी काे भ्रष्टाचार में संलिप्तता के आराेप में निष्कासित कर दिया गया है. उन्हें सभी सार्वजनिक पदाें से भी हटा दिया गया है.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, हुबेई प्रांत के पूर्व पार्टी सचिव जियांग चाओलियांग काे सत्ता के लिए धन के व्यापक सौदे एवं परिवार-आधारित भ्रष्टाचार में संलिप्तता, पार्टी अनुशासन और कानूनों के गंभीर उल्लंघन के लिए सीपीसी से निष्कासित कर सभी सार्वजनिक पदाें से बर्खास्त कर दिया गया है.
एजेंसी के अनुसार 14वीं राष्ट्रीय जनवादी कांग्रेस (एनपीसी) की स्थायी समिति के पूर्व सदस्य और एनपीसी की कृषि एवं ग्रामीण मामलों की समिति के उपाध्यक्ष जियांग, फरवरी से पार्टी अनुशासन और कानून के गंभीर उल्लंघन के संदेह में जांच के दायरे में हैं.
इस बीच सीपीसी की केंद्रीय समिति की जाँच में पाया गया कि जियांग अपने आदर्शों और भराेसे को खो चुके थे. उन्हाेंने भोज और यात्रा व्यवस्था स्वीकार करके केंद्रीय पार्टी के आठ-सूत्रीय नियमों का उल्लंघन किया, जिससे उसके कर्तव्यों के निष्पक्ष निर्वहन पर असर पड़ा. सीपीसी केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग (सीसीडीआई) की स्थायी समिति की वेबसाइट पर प्रकाशित बयान के अनुसार, जियांग ने कार्मिक चयन और भर्ती में दूसरों को लाभ पहुँचाने की कोशिश करके और बदले में धन और उपहार स्वीकार करके संगठनात्मक सिद्धांतों का भी उल्लंघन किया.
एजेंसी के मुताबिक उनकी अवैध कमाई जब्त कर ली गई है. उनके संदिग्ध आपराधिक मामले को संबंधित संपत्तियों के साथ आगे की जांच के लिए अभियोजन पक्ष काे साैंप दिया गया हैै.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like

रोज खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते` हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान

कन्फ्यूजन ने ली महिला की जान, बंजी जम्पिंग में बिना रस्सी` के कूद गई, हवा में ही निकल गए प्राण

पेशाब करते वक्त जलन से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार` उपाय जो तुरंत देंगे आराम

शादी करने को एक पांव पर बैठी है यहां की सुंदर` लड़कियां, लेकिन मिल नहीं रहे लड़के, क्या आप करेंगे?

छठ पूजा के दौरान हादसा : तीन लोग नदी में डूबे, एक का शव बरामद, दो की तलाश जारी




