हरिद्वार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भगतनपुर गांव में एक विवाहिता को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. पड़ोसियों ने महिला की आग बूझाकर उसे अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने हत्या के प्रयास में पति और सास पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शुक्रवार को लक्सर क्षेत्र के भगतनपुर गांव में 30 वर्षीय विवाहिता पारुल चीखती हुई आग की लपटों के साथ दौड़कर पड़ोस के एक घर में आ गई. पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. लेकिन तब तक वह करीब 60 प्रतिशत तक जल गई थी. आनन फानन में पड़ोसी व अन्य ग्रामीण उसे पास के एक अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. देहरादून के एक अस्पताल में विवाहिता का उपचार चल रहा है,जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर पारुल को जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए लक्सर पुलिस को तहरीर दी.
एसएसआई लोकपाल परमार ने बताया कि पुलिस ने विवाहिता के भाई की तहरीर पर उसके पति संजय और उसकी सास के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फरार पति की तलाश की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

तुम मेरी वाइफ जैसी हो! 7वीं की छात्रा पर डोला हेड मास्टर शकील अहमद का दिल, लव लेटर में लिखा- मैं तुमसे निकाह…!.

सम्राट चौधरी बोले, नीतीश ही रहेंगे मुख्यमंत्री, बिहार में एनडीए विकासपथ पर!!.

रात को चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था लड़का, दोनों` मिल ही रहे थे तभी अचानक हो गया बड़ा कांड फिर…

ब्लड प्रेशर को नजरअंदाज किया तो तैयार रहिए हार्ट अटैक अंधापन` और हड्डियों के टूटने जैसे अंजाम के लिए जानिए कैसे करें काबू

ये है भारत का आखिरी स्टेशन! यहां से पैदल चलकर पहुंच` सकते हैं विदेश जानिए इस अनोखे रेलवे स्टेशन का रहस्य





