Next Story
Newszop

जहाजपुर में कार-ठेला विवाद ने ली युवक की जान, कस्बे में तनाव

Send Push

image

भीलवाड़ा, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार रात एक मामूली सड़क दुर्घटना ने बड़ा रूप ले लिया, जब कार और ठेले की टक्कर के बाद उत्पन्न विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इस घटना से कस्बे में भारी तनाव व्याप्त हो गया है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने 10 थानों का पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है। रात भर चिकित्सालय के बाहर भीड़ जमा रही। अब मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराने पर सहमति हुई है। फिलहाल बाजार शनिवार सुबह तक नहीं खुले है।

टोंक जिले के छावनी निवासी 25 वर्षीय सीताराम कीर अपने तीन साथियों के साथ जहाजपुर में रिश्तेदार से मिलने आया था। शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे कस्बे के मुख्य बाजार से गुजरते समय उनकी कार एक सब्जी के ठेले से हल्की टकरा गई। ठेले का मालिक शरीफ मोहम्मद बताया जा रहा है। टक्कर के बाद कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।

घटना स्थल पर मौजूद एक पक्ष के करीब 20 लोग गुस्से में इकट्ठा हो गए और कार से सीताराम को बाहर खींचकर सड़क पर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भीड़ ने ड्राइविंग सीट पर बैठे सीताराम को सड़क पर गिरा दिया और लात-घूंसे बरसाए। गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही सीताराम की मौत हो गई।

घटना की खबर फैलते ही कस्बे में भारी आक्रोश फैल गया। बाजार स्वतः बंद हो गए और बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर एकत्र होकर धरने पर बैठ गए। स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा भी देर रात धरने में शामिल हुए और आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

वहीं, मृतक के अन्य तीन साथियों को भी पुलिस थाने ले गई और डेढ़ घंटे तक बैठाकर रखा गया। बाद में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के मौके पर पहुंचने के बाद उन्हें छोड़ा गया। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए रातभर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समझाइश में जुटे रहे।

हिंदू संगठनों की ओर से शनिवार को निकाले जाने वाले पीतांबर श्याम महाराज के बेवाण कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है। यह बेवाण 14 सितंबर 2024 से कल्याणजी मंदिर में रखा हुआ था, जिसे आज ले जाने की घोषणा की गई थी। विश्व हिंदू परिषद के शशिकांत पत्रिया ने इस बात की पुष्टि की है।

पुलिस ने मृतक सीताराम की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। डिप्टी नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि मुख्य आरोपित शरीफ पुत्र चांद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके अलावा 16 नामजद और 20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल कस्बे में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Loving Newspoint? Download the app now