किसान सभा की कनोह इकाई का चुनाव सम्पन्नहिसार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय किसान सभा कनोह इकाई का सम्मेलन गांव की मुख्य चौपाल में पूर्व सरपंच मलदीप की अध्यक्षता में हुआ। सम्मेलन में अखिल भारतीय किसान सभा के उपाध्यक्ष सरबत सिंह पूनिया व तहसील सचिव दयानंद ढुकिया विशेष रूप से उपस्थित थे। सम्मेलन में मंगलवार काे सर्वसम्मति से कमेटी का चुनाव किया गया। रमेश पूनिया को प्रधान, हरिकेश व सुरेश सेशा को उप प्रधान, सोनू उर्फ पोला ढाका को सचिव, प्रदीप बूरा को कोषाध्यक्ष, मेवा सिंह फौजी को सह सचिव, बलवंत राय शर्मा को संगठन सचिव व सुभाष सरोया को प्रैस सचिव, मलदीप पूर्व सरपंच, रोशनलाल जांगड़ा, रोशन लाल पूनिया व जिले सिंह पूनिया को कमेटी सदस्य चुना गया। सम्मेलन में किसान सभा के उपाध्यक्ष सरबत सिंह पूनिया व उकलाना तहसील सचिव दयानंद ढुकिया ने कहा कि हिसार, सिरसा व फतेहाबाद जिले की नहरों में 6 महीने से दो सप्ताह की बजाय एक सप्ताह सिंचाई का पानी कर दिया। एक सप्ताह नहरी पानी करने से सिंचाई व पीने का पानी प्रयाप्त मात्रा में नहीं मिल रहा, जिस कारण किसानों व आम जनता में भारी रोष है। किसान नेताओं ने पहले की तरह दो सप्ताह नहरी पानी देने, डीएपी व यूरिया खाद समय पर व प्रयाप्त मात्रा में देने की मांग की। उन्होंने कहा बिजली निजीकरण होने व स्मार्ट मीटर लगने पर बिजली आम आदमी की पहुंच से बाहर हो जाएगी। उन्होंने किसानों व मजदूरों का कर्जा माफ करने, एमएसपी की कानूनी गारंटी देने, सरकारी बसों की सेवा बढ़ाने की मांग की। किसान नेताओं ने नरेगा को खेती से जोड़ने की मांग की ताकि किसानों की खेती में लागत कम हो ओर मजदूर को काम मिल सके। उन्होंने कहा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
दुबले-पतले शरीर... औकात से बड़ा मोहम्मद जमालुद्दीन का पेट, कपड़ा हटाते ही पुलिसवालों का मुंह रह गया खुला
यह ट्रेन हवाई जहाज को दे रही मात, सिर्फ 2 घंटे में दिल्ली से मुंबई की दूरी नाप देगी, चीन ने सबके होश उड़ा दिए
इंग्लैंड के ऐतिहासिक 'सिकामोर गैप' पेड़ काटने वालों को 4 साल से अधिक की जेल
कांवरिया मार्ग पर लगा भीषण जाम, जाम छुड़ाने में पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने
लिव-इन में रह रही तीन बेटियों, मां ने गुस्से में कर दिया वो काम कि परिवार जिंदगीभर करेगा पछतावा