यमुनानगर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेसर नेशनल पार्क व वन्य विहार से निकले हाथियों के एक झुंड ने गांव अराइयांवाला के खेतों में तबाही मचा दी और खेतों में खड़े सैंकड़ों पॉपुलर के पेड़, गन्ने व धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी नुकसान का जायजा लेने मौके पर पहुंचे।
गांव अराइयांवाला के किसान पप्पू राणा व शिव कुमार ने रविवार को बताया कि बीती रात कलेसर नेशनल पार्क से हाथियों का एक झुंड गांव के खेतों में घुस आया और यहां खड़े सैकड़ो पॉपुलर के पेड़ों, गन्ने व धान की बुआई फसल को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। मौके पर पहुंचे वन्य विभाग के अधिकारी सुमित ने बताया कि उमस और बारिश के चलते इस मौसम में अक्सर खुले मैदान में जानवर जंगल से बाहर आ जाते हैं।
उन्होंने खेतों और गांव से जानवरों को दूर रखने के लिए ग्रामीणों को आग जलाकर रखने की सलाह दी। उन्होंने ग्रामीणों को हिदायत भी दी की वह हाथियों के आने पर उन पर किसी तरह का हमला न करें, वरना जानवर क्रोधित होकर कोई बड़ा नुकसान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
You may also like
वृक्षारोपण अभियान में एक दिन में 37 करोड़ पौधरोपण किए जाएंगे: डीएम
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य का आह्वान : संघर्ष सिर्फ़ राजनीतिक नहीं, सामाजिक जिम्मेदारी है
प्रधानमंत्री का संकल्प है कि हर बहन लखपति दीदी बनें : शिवराज सिंह चाैहान
बंगाईगांव रिफाइनरी ने स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत निकाली प्रभात फेरी
झारखंड खदान हादसा : करमा परियोजना में कुजू जीएम, सिक्योरिटी इंचार्ज और सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज