-डिजिटल प्रशिक्षण से कार्यकुशलता बढ़ाने और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में विभाग की बड़ी उपलब्धि
लखनऊ, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . समाज कल्याण विभाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी पहल ‘मिशन कर्मयोगी अभियान’ को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाते हुए अपने कर्मचारियों को डिजिटल प्रशिक्षण से जोड़ने में सक्रिय है. इस अभियान के तहत विभागीय अधिकारी और कर्मचारी अपनी कार्यकुशलता बढ़ाकर जनता को पारदर्शी और प्रभावी सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार दक्ष बन रहे हैं.
समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने sunday को बताया कि माह सितंबर 2025 तक कुल 3,900 अधिकारी, नियमित, संविदाकर्मी एवं शिक्षक आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर पंजीकृत हो चुके हैं. इन कर्मचारियों ने अब तक 21,150 कोर्स पूरे किए, जिनमें लगभग 15,893 घंटे का प्रशिक्षण शामिल है. आंकड़ों के अनुसार, 2,759 कर्मचारियों ने कम से कम एक कोर्स, 2,289 कर्मचारियों ने तीन या उससे अधिक कोर्स पूरे किए हैं. वहीं, 1,611 कर्मचारी तीन से कम और 1,141 ने प्रशिक्षण पूरा नहीं किया है.
अरुण ने कहा कि मिशन कर्मयोगी का उद्देश्य प्रत्येक सरकारी अधिकारी और कर्मचारी को दक्ष, पारदर्शी और जवाबदेह बनाना है. इस प्रशिक्षण से अधिकारी नई कार्यशैली, नीतियों और प्रबंधन कौशल सीखकर जनता को और बेहतर सेवाएं प्रदान करेंगे.
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में योगा ब्रेक एट वर्कप्लेस से तनावमुक्त कार्यसंस्कृति, पोश एक्ट 2013, प्रोसोर्युमेंट प्रोसेस आन जेम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, बेसिक आफ एआई और राइट टू इनफार्मेशन (आरटीआई) अधिनियम जैसे विषय शामिल हैं. इनसे कर्मचारियों की तकनीकी दक्षता, महिला सुरक्षा जागरूकता, पारदर्शिता और तनावमुक्त कार्यसंस्कृति को बढ़ावा मिलता है.
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
Bihar Election 2025: ताजा सर्वे में हुआ अहम खुलासा, यह दो मुद्दे NDA के लिए बनेंगे बड़ी मुसीबत
महिला विश्व कप : सोफी डिवाइन ने खेली कप्तानी पारी, साउथ अफ्रीका को 232 रन का लक्ष्य
'10 मिनट में बन जाएगा स्वादिष्ट सूजा का हलवा, ठंडा होने पर भी सूखेगा नहीं' भरत की रसोई से मिली सीक्रेट रेसिपी
(अपडेट) जबरदस्त लिस्टिंग के बाद मानस पॉलिमर्स के शेयरों पर लगा लोअर सर्किट
लोन माफ कर दो हमारे, नहीं तो... मसूरी में दो बैंकों को मिले ईमेल, नीचे लिखे हैं 3 बीजेपी नेताओं के नाम!