उत्तर 24 परगना, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सोशल मीडिया पर वीडियो और रील बनाने के नाम पर नाबालिग लड़की की गुप्त तस्वीरें लेकर ब्लैकमेलिंग और बलात्कार के आरोप में उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के हरोआ थाने की पुलिस sunday को ने एक यूट्यूबर और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक नाबालिग पीड़िता के पिता कोलकाता पुलिस में कार्यरत हैं.
आरोप है कि हरोआ थाना अंतर्गत मोहनपुर इलाके के निवासी यूट्यूबर अरविंद मंडल और उसके नाबालिग बेटे ने कुछ महीने पहले लड़की को वीडियो और रील बनाने के नाम पर बुलाया था. लड़की को वीडियो बनाने के नाम पर अलग-अलग जगहों पर भी ले जाया गया. लड़की के परिवार ने पड़ोसी होने का हवाला देते हुए इस मामले पर कोई आपत्ति नहीं जताई. लेकिन यूट्यूबर ने जो जाल फैलाया था, वह शुरुआत में समझ में नहीं आया. वीडियो बनाने के साथ-साथ नाबालिग की कुछ गुप्त तस्वीरें और वीडियो उसकी जानकारी के बिना ले लिए गए. उन्हीं तस्वीरों और वीडियो को दिखाकर ब्लैकमेलिंग शुरू हुई.
आरोप है कि अरविंद और उसके नाबालिग बेटे ने लड़की के साथ बलात्कार किया. उन्होंने धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया, तो वे तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. नाबालिग चुप रही, और उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया. आखिरकार शुक्रवार को पीड़िता ने पूरी बात अपने परिवार को बताई. परिवार वालों ने हरोआ थाने में पिता-पुत्र के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद, sunday सुबह, यूट्यूबर अरविंद मंडल और नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
तलाक के बदले पत्नी ने पति से रखी` ये ख़ास मांग सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा
विकसित भारत विल्डाथोन के लिए मध्य प्रदेश के चार स्कूलों का चयन
मप्रः उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने इंदौर राजवाड़ा बाजार से खरीदे मिट्टी के दीपक
इंसान के शरीर में माता आने के पीछे` की सचाई, जानिए क्यों आती है माता
अगर आप भी रोज़ खाते हैं सोयाबीन., तो` ये बातें ज़रूर जानिए – वरना फायदे की जगह नुकसान उठाएंगे,!!.