चंपावत, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . चंपावत जनपद के टनकपुर में जल पुलिस के गोताखोर रविन्द्र कुमार को Monday को सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान 600 से अधिक लोगों की जान बचाने सहित उनके असाधारण साहसिक कार्यों के लिए दिया गया. यह सम्मान तहसील सभागार, टनकपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया गया.
जिलाधिकारी मनीष कुमार और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती ने रविन्द्र कुमार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. प्रशासन ने उनके मानवीय कार्यों और कर्तव्यनिष्ठा को सराहा, जिसमें उन्होंने कई बार अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों का जीवन बचाया. इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने रविन्द्र कुमार और उनकी टीम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि उनकी कर्मठता, निष्ठा और सेवा भावना प्रशासन तथा समाज दोनों के लिए प्रेरणास्रोत है. जिलाधिकारी ने उनके समर्पण को जनसेवा की सच्ची भावना का प्रतीक बताया.
गोताखोर रविन्द्र कुमार ने बताया कि उन्होंने अब तक 600 से अधिक लोगों की जान बचाई है. उन्होंने इस सम्मान के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे केवल अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हैं. इस सम्मान समारोह में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा सहित जिले के कई अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like

तीसरे ही रणजी मैच में मिली कप्तान, रन चेज में शतक लगाकर दिलाई जीत, डेब्यू सीजन में छाया पूर्व अंडर-19 कप्तान

जमशेदपुर: कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर से दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, अपराधियों ने की फायरिंग

Delhi Red Fort Blast : 4 लाख फुटफॉल पर मंडराया साया... लाल किला धमाके का एशिया के सबसे बड़े थोक बाजार पर कितना असर?

पति काˈ बनाया अश्लील वीडियो, कहा- पैसे दो बरना… पत्नी के डर से युवक पहुंचा थाने﹒

नहाती नहींˈ है बीवी आती है बदबू, मैडम मुझे दिला दीजिए तलाक़, कोर्ट पर शख्स ने दी अर्जी﹒





