अगली ख़बर
Newszop

रूस ने वेनेजुएला के पास अमेरिकी हमले की निंदा की

Send Push

मास्को, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रूस ने वेनेजुएला के तट के पास एक कथित मादक पदार्थों से भरे जहाज पर अमेरिका द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा की है.

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अपने वेनेजुएलाई समकक्ष इवान गिल के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान कहा कि मॉस्को इस हमले की कड़ी भर्त्सना करता है. रूसी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि, “दोनों मंत्रियों ने कैरिबियन सागर में वाशिंगटन की बढ़ती आक्रामक गतिविधियों पर गंभीर चिंता व्यक्त की, जो क्षेत्र के लिए दूरगामी परिणाम ला सकती हैं.”

गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को किए गए इस हमले में चार लोगों की मौत हुई थी. अमेरिका ने आरोप लगाया था कि वह जहाज “अवैध मादक पदार्थों की बड़ी खेप लेकर अमेरिका की ओर जा रहा था, जिसका उद्देश्य हमारे लोगों को विषाक्त करना था.”

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें