अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान करते हुए दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। इस रोमांचक थ्रिलर का नाम है ‘एक चतुर नार’, जिसमें वह पहली बार अभिनेता नील नितिन मुकेश के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला कर रहे हैं, जो ‘102 नॉट आउट’ और ‘ओह माय गॉड’ जैसी चर्चित और प्रशंसनीय फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
निर्माताओं ने फिल्म के दो मोशन पोस्टर भी जारी किए हैं, जिन्होंने दर्शकों की जिज्ञासा को और बढ़ा दिया है। इन पोस्टरों में दिव्या और नील दोनों की रहस्यमयी झलक देखने को मिलती है। एक तरफ जहां दिव्या के चेहरे पर आत्मविश्वास और चतुराई की चमक है, वहीं दूसरी तरफ नील का अंदाज गंभीर और सस्पेंस से भरा नजर आता है। बैकग्राउंड म्यूजिक और विजुअल्स से साफ है कि कहानी में रहस्य, चालाकी और दिमागी खेल का भरपूर तड़का होगा।
फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। ‘एक चतुर नार’ 12 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मोशन पोस्टर शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, चतुराई की पहली झलक… आगे-आगे देखो होता है क्या?। ‘एक चतुर नार’, होशियारी शुरू 12 सितंबर से सिनेमाघरों में।
इस फिल्म का निर्माण उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और जीशान अहमद मिलकर कर रहे हैं। फिल्म ‘एक चतुर नार’ न केवल एक थ्रिलर अनुभव देने का वादा करती है, बल्कि यह दर्शकों को सस्पेंस और दिमागी खेल की दुनिया में खींच ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 15 अगस्त 2025 : आज कहीं से अचानक ही लाभ मिल सकता है
Relationship Tips : इन 5 कारणों से लड़कियों कोˈ पसंद आते हैं बड़ी उम्र के पुरुष
जिस आवाज से Industry थर्राती थी उसे एक हीरोˈ ने मार दिया ऐसा थप्पड़ कि आंख हो गई खराब
15 अगस्त क्रिकेट के लिए कितना खास... इन 2 बड़े मैचों में टीम इंडिया को मिली जीत, लहराया परचम
Aaj Ka Ank Jyotish 15 August 2025 : मूलांक 2 को होगा धन लाभ, मूलांक 6 के व्यापार में होगी प्रगति, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल