औरैया, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की बिधूना तहसील इलाके के विकास खंड अछल्दा के अंतर्गत आने वाले धमसिया, भुलाईपुर और चिमकुनी गांव पिछले पांच दिनों से बिजली आपूर्ति से पूरी तरह वंचित हैं। चिमकुनी फीडर से जुड़े इन गांवों में लगभग 300 घरों के ग्रामीण प्रभावित हैं।
भीषण गर्मी और उमस के बीच बिजली बंद होने से लोगों की दैनिक दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहे, इनवर्टर बंद हो चुके हैं और पानी की सप्लाई भी बाधित हो गई है।
पानी की आपूर्ति भी ठप
बिजली न होने से समरसेबल पंप बंद हैं, जिससे पीने के पानी की भारी दिक्कत हो रही है। ग्रामीण उपेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, आशीष कुमार, दिनेश कुमार और उदय सिंह ने जूनियर इंजीनियर पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर बिजली के पोल से जंपर हटवा दिए हैं।
पूरा गांव अंधेरे में
ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ घरों पर बिजली बिल बकाया होने के बावजूद पूरे गांव की बिजली काट दी गई। इससे नियमित भुगतान करने वाले परिवार भी प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने इसे अनुचित कार्रवाई बताया।
अधिकारी का पक्ष
मामले में अवर अभियंता तौफीक ने बताया कि चिमकुनी गांव का ट्रांसफॉर्मर जल गया था। उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर का पीआईआर बनाकर भेज दिया गया है। नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जाएगा, जिससे बिजली आपूर्ति फिर से बहाल हो जाएगी।
हिंदुस्थान समाचार कुमार
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 में पहली बार किया ऐसा कारनामा, वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, अब बस भारत आगे
2000 साल में पहलीˈ बार यहाँ मिला दुनिया के अंत का संकेत लोगों में बढ़ी दहशत
खेलः गौतम गंभीर की ओवल के क्यूरेटर से हुई तीखी बहस और महिला वनडे में मंधाना की जगह नंबर-1 बल्लेबाज बनीं ब्रंट
जेम्स एंडरसन: टेस्ट क्रिकेट के शिखर तक पहुंचने वाला स्विंग का जादूगर
चीन 2025 फीना विश्व चैंपियनशिप में पदक तालिका में शीर्ष पर