परिवार जनों को बंधाया ढांढस, समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बतायाफरीदाबाद, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी sunday को फरीदाबाद पहुंचे और Haryana के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल के आवास पर जाकर उनकी भाभी रेनू गोयल के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. Chief Minister ने इस मौके पर स्व. रेनू गोयल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में परिवार को धैर्य बनाए रखना चाहिए और ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. Chief Minister ने कहा कि रेनू जी का अचानक इस दुनिया से चले जाना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. उनका निधन न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है. स्वर्गीय रेनू गोयल स्नेही, सरल और सौम्य स्वभाव की महिला थीं, जिन्होंने अपने जीवन में सभी के साथ अपनत्व का व्यवहार किया. उनके व्यक्तित्व और कार्यों की स्मृति हमेशा लोगों के हृदय में बनी रहेगी. Chief Minister ने मंत्री विपुल गोयल व परिजनों को आश्वासन दिया कि इस दुख की घड़ी में पूरा समाज और वे स्वयं उनके साथ हैं. उल्लेखनीय है कि मंत्री विपुल गोयल की भाभी 65 वर्षीय रेणु गोयल का गत 24 सितंबर को अचानक निधन हो गया था. वे स्व. विनोद गोयल की धर्मपत्नी थी, जिनके तीन बच्चे हैं. इस अवसर पर फरीदाबाद मंडल के आयुक्त संजय जून, पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता, डीसी विक्रम सिंह, Chief Minister के मीडिया सचिव राजीव जेटली, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, फरीदाबाद भाजपा अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, बल्लभगढ़ भाजपा के अध्यक्ष सोहन पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने मंत्री विपुल गोयल के आवास पर पहुंच कर शोक जताया और स्व. रेनू गोयल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर परिवार के सदस्य मंत्री विपुल गोयल के भाई अशोक गोयल, भतीजे अमन गोयल व हितेश गोयल व भतीजी एकता सिंघल आदि मौजूद थे.
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
Tilak Varma पाकिस्तान को पस्त कर के विराट रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल, धोनी को भी छोड़ दिया पीछे
मनुष्य के भीतर अनन्त शक्तियां समाहित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
सूर्यकुमार यादव का एशिया कप 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन
VIDEO: क्या टी-20 टीम की कमज़ोर कड़ी बन गए हैं शुभमन गिल, एशिया कप फाइनल में भी फेंक दिया विकेट
एशिया कप 2025: भारत बना चैंपियन, पाकिस्तान को पांच विकेट से दी मात