ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस समय Box Office पर तहलका मचा रही है. दर्शकों से फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और यही वजह है कि रिलीज के महज 4 दिनों में इसने अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है. 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन ही बंपर ओपनिंग की थी और वीकेंड पर तो पूरी तरह छा गई.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के चौथे दिन 61 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़, दूसरे दिन 45.4 करोड़ और तीसरे दिन 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लगभग 125 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में 223.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. अब ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म मुनाफे के नए कीर्तिमान की ओर बढ़ रही है.
‘कांतारा चैप्टर 1’ साल 2022 में आई सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. पहली फिल्म को महज 15 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, लेकिन इसने रिलीज के बाद दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर निर्माताओं को मालामाल कर दिया था. इस बार भी ऋषभ शेट्टी ने न सिर्फ मुख्य भूमिका निभाई है, बल्कि वे फिल्म के निर्देशक और सह-निर्माता की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज के पहले ही दिन मेकर्स ने इसके अगले पार्ट ‘कांतारा चैप्टर 2’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है.
————–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
तुलसी के पास ये 5 चीजें रखने से पहले सावधान! वास्तु दोष ला सकता है नुकसान
पंजाब सरकार गुरु तेग बहादुर और गुरु गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व का करेगी भव्य आयोजन
'यूपी में अपराध दर में कमी', पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने की एनसीआरबी डेटा की तारीफ
CWC 2025: ब्रिट्स का शतक, लुस की शानदार पारी, साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर दर्ज की अपनी पहली जीत
शरीर के इस हिस्से में दर्द है` तो हो सकता है लिवर कैंसर का संकेत; न करें नज़रअंदाज़