पूर्वी चंपारण,02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर मस्जिद के बाहर Uttar Pradesh का विवादित आई लव मोहम्मद स्लोगन वाला बैनर टंगा देखे जाने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार यह पोस्टर कवलपुर मस्जिद के बाहर और एक स्थानीय व्यक्ति के घर की दीवार के बीच टंगा देखा गया है.
इस पोस्टर को लेकर देश के कई हिस्सों में विवाद और झड़प की घटनाएं हुई है,हालांकि मोतिहारी में इस विवादित बैनर देखे जाने के बाद पुलिस ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है.लोगो ने बताया कि पोस्टर कब और किसके द्वारा लगाया गया, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है.
लोगों ने बताया कि यहां सभी धर्मों के लोग आपस में मिल-जुलकर रहते हैं और त्योहार एक-दूसरे के साथ मनाते हैं.तुरकौलिया थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया विवादित बैनर लगाने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगो के सहयोग से पोस्टर हटा लिया गया है,पुलिस इसकी जांच कर पोस्टर लगाने वाले का पता लगा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
भांजे के साथ अकेली थी मामी तभी` आ गए मामा नज़ारा जो देखा फिर शुरू ऐसा खेल की जिसे भी लगा पता रह गया दंग
350 साल से इस गांव के आंगन` में नहीं हुई शादी, बहू भी पहली रात गुजारती है घर से दूर, जाने क्यों
शनिवार को अगर इन 5 कामों को` अपना लिया तो शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी
किडनी खराब होने से पहले शरीर देते` हैं यह लक्षण, जाने इसे हेल्थी रखने का राज
मंत्री सिरसा ने सिख जत्थों को गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब जाने की अनुमति देने पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का धन्यवाद किया