फिरोजाबाद, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को विरोधियों को फंसाने के लिए लूट की झूठी सूचना देना प्रधान काे भारी पड़ा है। पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने के आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कार्यवाही की है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि जसराना थाना क्षेत्र के गांव नगला पीपल निवासी खेतपाल इसी ग्राम पंचायत के प्रधान है। उन्होंने बुधवार को डायल 112 के जरिए पुलिस को सूचना दी कि वह जसराना से शिकोहाबाद जा रहे थे तभी रास्ते में बाइक सवार दो बदमाश उन्हें डरा-धमकाकर उनसे चार लाख 40 हजार रुपये लूट ले गए। लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में ग्राम प्रधान, स्थानीय लोगों से पूछताछ की। प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध लगा। उन्होंने बताया पुलिस ग्राम प्रधान को थाने लेकर आई और उनसे सख्ती के साथ पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने जो सच्चाई बताई वह चौकाने वाली निकली।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके साथ किसी तरह की लूट नहीं हुई है। उन्होंने अपने विरोधियों को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए लूट की मनगढ़ंत कहानी रची थी।
एएसपी ने बताया कि ग्राम प्रधान ने 4 लाख 40 हजार रुपये अपने घर में छिपाकर रख लिया था जिसे पुलिस ने उन्ही के घर से बरामद भी कर लिया है। ग्राम प्रधान को झूठी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
Rashifal 4 july 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा शुभ, हो सकता हैं अचानक से धनलाभ, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
गुड न्यूज! राजस्थान में पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को जल्द मिलेगी 20वीं किस्त, इस दिन खातों में आएंगे 2000 रूपए
Motorola का नया झटका! G100 Pro के फीचर्स देख Apple और Samsung भी चौंक गए!
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव लुधियाना में 7 जुलाई को इंटरएक्टिव सेशन और उद्योगपतियों से करेंगे संवाद
लिवरपूल के फुटबॉलर डियोगो जोटा का 28 वर्ष की उम्र में सड़क हादसे में निधन