Next Story
Newszop

विवाहिता से छेड़खानी और छिनतई का आरोपित गिरफ्तार, गया जेल

Send Push

दुमका, 27 मई . विवाहिता से छेड़खानी और आभूषण छिनतई के आरोप में मुफस्सिल थाना पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया.

गिरफ्तार आरोपित जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के पिछे चोरकट्टा गांव निवासी राहुल साहा है. जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व थाना क्षेत्र के विवाहिता को घुमाने के बहाने मसानजोर ले गया था. बिना बताए महिला के गायब होने की सूचना पर विवाहिता के पति सहित परिवार के अन्य सदस्य खोज में जुट गए. इधर युवक को विवाहिता का खोजबीन की बात पता चलने पर विवाहिता को छोड़ फरार हो गया. बाद में विवाहिता ने परिजनों को युवक पर छेड़खानी करने एवं सोने का कान का बाली छीनने का आरोप लगाते हुए आपबीती सुनायी. मामला थाना पहुंचा. पुलिस महिला के बयान पर आरोपपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुएअनुसंधान में जुट गई थी. मामले के अनुसंधानकर्त्ता एसआई मुस्ताक आलम ने मामला दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर विवाहिता से छीना गये सोने कीी कानबाली बरामद करते हुए आरोपित को गिरफ्तार करने में सफल रही.

—————

/ नीरज कुमार

Loving Newspoint? Download the app now