Next Story
Newszop

सीईटी: गुरुग्राम के परीक्षार्थी फरीदाबाद, रेवाड़ी व नूंह, रोहतक, सोनीपत के परीक्षार्थी गुरुग्राम में देंगे परीक्षा

Send Push

-एडमिट कार्ड हुए जारी, आयोग की वेबसाइट से करें डाउनलोड

-रोडवेज द्वारा बस सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

-अभी तक गुरुग्राम से 3394, सोहना से 1056 तथा पटौदी से 703 अभ्यर्थियों ने कराया बस सेवा पोर्टल पर अपना पंजीकरण

गुरुग्राम, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा गुरुग्राम जिले के अभ्यर्थियों को फरीदाबाद व रेवाड़ी जिला में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। अभ्यर्थियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए हरियाणा रोडवेज की ओर से पर्याप्त संख्या में विशेष बसों का संचालन किया जाएगा, जिनकी समय-सारणी व रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है।

रेवाड़ी नंूह, रोहतक व सोनीपत के अभ्यर्थियों के लिए गुरुग्राम में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गुरुग्राम जिले के अभ्यर्थियों को फरीदाबाद व रेवाड़ी जिला में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, चिकित्सा सहायता और नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) को लेकर जिला प्रशासन गुरुग्राम ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। डीसी अजय कुमार ने शनिवार को जिला में परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

हेल्प डेस्क और सुविधा केंद्र होंगे सक्रिय

डीसी अजय कुमार ने बताया कि जिला में एक समर्पित हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी, जो परीक्षा से एक दिन पहले और परीक्षा के दोनों दिनों में सुबह से शाम तक सक्रिय रहेगी। इस हेल्प डेस्क के माध्यम से बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन, बस सुविधा, परीक्षा केंद्र की जानकारी, गूगल मैप लोकेशन, और किसी भी प्रकार की सहायता तत्काल प्रदान की जाएगी।

एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से करें डाउनलोड

डीसी अजय कुमार ने यह भी जानकारी दी कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2025-ग्रुप-डी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर नोटिस सेक्शन में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। लिंक के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे परीक्षा से संबंधित निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समय पर अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।

रोडवेज द्वारा बस सुविधा हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

सीईटी-2025 परीक्षा के लिए राज्य परिवहन विभाग (हरियाणा रोडवेज) द्वारा सुगम और सुरक्षित यात्रा योजना के अंतर्गत अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थियों को एक ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरना होगा, जिसमें पूरा नाम, मोबाइल नंबर, रोल नंबर, लिंग, प्रस्थान बिंदु, समाप्ति बिंदु, परीक्षा की तिथि व शिफ्ट तथा यात्रा तिथि जैसी जानकारी भरनी होगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त लिंक के माध्यम से अभी तक गुरुग्राम से 3394, सोहना से 1056 तथा पटौदी से 703 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है।

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now