Next Story
Newszop

गरीबी उन्मूलन को लेकर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

Send Push

नालंदा, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत कोचरा स्थित कुशवाहा भवन में रविवार को विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा नई दिल्ली के निर्देश पर नालंदा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आमजन को जागरूक करना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज एवं सचिव सह न्यायाधीश राजेश कुमार गौरव, हिलसा तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सह एडीजे आलोक कुमार पांडेय, तथा सचिव सह एसडीजेएम शोभना स्वेतांकी के संयुक्त निर्देश पर की गई।

पैनल अधिवक्ता विजय कुमार ने कहा कि आज भी समाज में ऐसे लाखों लोग हैं जिन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं है, न ही उन्हें कानूनी सहायता मिलती है और न ही वे अपने अधिकारों को समझ पाते हैं। नालसा की यह पहल ऐसे लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का एक सकारात्मक प्रयास है।

उन्होंने बताया कि सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाएं जैसेमनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, पीएम कौशल विकास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, जन आरोग्य योजना, मुद्रा योजना, विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, फसल बीमा योजना — गरीबी हटाने में प्रभावी साबित हो रही हैं। इसके साथ ही बिहार सरकार की प्रमुख योजनाएं जैसेसीएम वृद्धजन पेंशन योजना, जल-जीवन-हरियाली अभियान, सात निश्चय योजना, सीएम उद्यमी योजना, महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Loving Newspoint? Download the app now