पानीपत, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से पूछताछ में बाइक चोरी की 4 वारदातों का खुलासा हुआ है।
एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि उनकी टीम को रविवार रात को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक प्लेटिना बाइक पर सवार होकर सेक्टर 11/12 गंदा नाला के पास घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान कुलदीप नगर निवासी राहुल व गढी सिंकदरपुर गांव सुनील के रूप में बताई। पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने मिलकर उक्त बाइक 23 अगस्त को लोहरी गांव के खेतों से चोरी करने बारे स्वीकार किया।
आरोपियों ने पूछताछ में पानीपत व करनाल की बाइक चोरी की तीन अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकार किया। चोरी की बाइकों में से आरोपियों ने दो बाइक निम्बरी गांव के नजदीक सुनसान जगह पर छुपाकर खड़ी की हुई थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दोनों बाइक बरामद की। आरोपियों ने उक्त बाइक थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र व करनाल के घरौंडा थाना क्षेत्र से चोरी की हुई थी। बाइक चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना में अभियोग दर्ज है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दोनों नशा करने के आदी है। नशा करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर एकाएक कर बाइक चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन बाइक बरामद कर सोमवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन नए दृष्टिकोण, ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आता है : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
कुएं में गिर गया` बूढ़ा गधा लोग उसे वहीं दफनाने को मिट्टी डालने लगे लेकिन फिर हुआ ये चमत्कार
India-pakistan Match : जीत मिली तो क्या सुपर-4 का टिकट पक्का? समझें एशिया कप का पूरा गणित
पंजाब के 2300 गांवों में सफाई महाअभियान शुरु, बाढ़ की आपदा के बाद सीएम भगवंत मान किया था ऐलान
Supreme Court Order On Waqf Amendment Act 2025: वक्फ संशोधन एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले में बस कुछ घंटे बाकी, जानिए याचिकाकर्ताओं और केंद्र सरकार ने क्या दी है दलील