भोपाल, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय एकता और संवैधानिक अखण्डता के प्रणेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 125वें जन्म-दिवस के अवसर पर आज (रविवार को) शाम 6 बजे हंसध्वनि सभागार रवीन्द्र भवन में एक देश एक विधान राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने बताया कि “एक देश दो विधान, एक देश दो प्रधान नहीं चलेगा‘’ अपने इस युगांतरकारी विचार से भारत की एकता की बुनियाद को अटल मजबूती देने वाले डॉ. मुखर्जी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में वैचारिक सत्र होगा। साथ ही लघु फिल्म का प्रदर्शन और एक प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
अभिनेत्री तानिया के पिता से अस्पताल में मिले पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री, हमलावरों पर सख्त कार्रवाई का दिलाया भरोसा
डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे अर्थो में मानवता के उपासक थे:राधामोहन
ऊंची जाति' के नाम पर कब तक सुविधाओं से वंचित रहेंगे ब्राह्मण
चोरी की पिकअप वैन के साथ युवक गिरफ्तार
पहली बार फारबिसगंज होते हुए चलेगी श्रावणी स्पेशल ट्रेन, सांसद के प्रति रेल से जुड़े प्रतिनिधियों ने जताया आभार