Next Story
Newszop

गुरुग्राम बस स्टैंड से रक्षाबंधन पर हजारों बहनों ने रोडवेज बसों में किया मुफ्त सफर

Send Push

-नियमित बसों के अलावा बहनों की डिमांड पर चिन्हित रूटों पर की गई थी विशेष बसों की व्यवस्था

गुरुग्राम, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । रक्षाबंधन के त्योहार पर गुरुग्राम बस स्टैंड पर शनिवार को खासा उत्साह देखने को मिला। हजारों बहनें अपने भाइयों से मिलने और राखी बांधने के लिए बस स्टैंड पर पहुंचीं। सुबह से ही बस स्टैंड पर भीड़ जमा थी।

हरियाणा सरकार ने इस वर्ष भी बहनों के लिए विशेष उपहार दिया है। राखी के अवसर पर बहनों से बसों में यात्रा का किराया नहीं लिया जा रहा है।

डीसी अजय कुमार ने बताया कि यह सुविधा नौ अगस्त मध्य रात्रि तक उपलब्ध कराई गई। भीड़ को देखते हुए स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई थी। सभी बहनें समय पर और सुरक्षित रूप से अपने गंतव्यों तक पहुंच सकें, इसके लिए चिन्हित रुट पर नियमित बसों के अलावा आवश्यकता अनुसार बसों के अतिरिक्त फेरे भी लगवाए गए थे। व्यवस्थाओं को सुचारू और बेहतर बनाए रखने के लिए सभी ड्राइवर, कंडक्टर सहित बस स्टैंड पर कार्यरत अन्य स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं, जिससे सेवा में किसी प्रकार की बाधा न आए। सभी बहनें सुरक्षित व समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

बहनों की डिमांड पर की गई थी विशेष बसों की व्यवस्था

गुरुग्राम रोडवेज की ट्रैफिक मैनेजर ऋतु शर्मा ने बताया कि गुरुग्राम बस स्टैंड से सभी नियमित रूटों के लिए प्रत्येक 10 से 12 मिनट के अंतराल पर बसें उपलब्ध कराई गईं। महिला यात्रियों की संख्या को देखते हुए विशेष रूटों पर अतिरिक्त बसें लगाई गईं। इनमें गुरुग्राम से आगरा मार्ग पर 12 बसें, मुरादाबाद मार्ग पर 3 बसें, अलीगढ़ मार्ग पर 4 बसें, मथुरा एवं चंडीगढ़ मार्ग पर 1-1 बस, गुरुग्राम से रेवाड़ी मार्ग पर 2 बसें, रोहतक मार्ग पर 4 बसें तथा भिवानी मार्ग पर 1 बस की विशेष व्यवस्था की गई।

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now