बांकुड़ा, 12 अगस्त (हि .स.)। बांकुड़ा जिले के सोनामुखी थाना इलाके में सोमवार रात तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चोकाई ग्राम पंचायत के बूथ कन्वीनर सेकंदर खान उर्फ सायन खान (42) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, सेकंदर खान रात में बाइक से घर लौट रहे थे। चोकाई गांव के पास सिच्चा नाले के किनारे अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं। तीन गोलियां लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी है।
हत्या के पीछे राजनीतिक कारण होने की आशंका जताई जा रही है। तृणमूल का आरोप है कि यह हमला विपक्षी दलों की साजिश का नतीजा है। वहीं, भाजपा ने इस मामले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
एलन टुडिक ने बताया क्यों नहीं पहचाने गए उन्होंने I, Robot में रोबोट सोनी का किरदार
Cincinnati Open: सबालेंका-सिनर की आसान जीत, स्वियातेक तीसरे दौर में पहुंची
असम लोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए अधिसूचना जारी की
कैबिनेट ने अरुणाचल प्रदेश में 8,146 करोड़ रुपए की 700 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना को दी मंजूरी
Cincinati Open: कार्लोस अलकराज ने कड़ा संघर्ष करके चखा जीत का स्वाद, पेगुला-ज्वेरेव भी आगे बढ़े