फिल्म ‘धड़क-2’ पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। हाल ही में रिलीज़ हुए ‘धड़क 2’ के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच सनसनी मचा दी है। करीब 3 मिनट लंबे इस ट्रेलर में जाति व्यवस्था की भयावहता को बेहद प्रभावशाली और भावनात्मक ढंग से दिखाया गया है। ट्रेलर न केवल दिल को झकझोरता है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करता है कि क्या सच में आज भी समाज इस सोच से बाहर निकल पाया है?
फिल्म ‘धड़क 2’ का ट्रेलर
फिल्म ‘धड़क-2’ में देखने को मिलता है कि तृप्ति और सिद्धांत एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। कॉलेज में सिद्धांत का मजाक उड़ाया जाता है लेकिन तृप्ति उसका साथ देती है। दोनों में दोस्ती हो जाती है। दोस्ती प्यार में बदल जाती है। लेकिन इस प्यार पर जाति का साया मंडराता है। जैसे ही सिद्धांत और तृप्ति के अंतरजातीय प्रेम संबंध का पता चलता है, दोनों को काफी कुछ सहना पड़ता है। इतना ही नहीं, सिद्धांत के परिवार को भी प्रताड़ना और मारपीट सहनी पड़ती है। ट्रेलर का आखिरी सीन दिल दहला देने वाला है। सिद्धांत को जंजीरों से रेलवे ट्रैक से बांध दिया गया है। इसमें सामने से एक ट्रेन आती हुई दिखाई देती है।
‘धड़क-2’ रिलीज डेट
‘धड़क-2’ अगले माह एक अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। धर्मा प्रोडक्शन्स और करण जौहर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म का ट्रेलर कमाल का है और सभी को उम्मीद है कि फिल्म भी अच्छी होगी। तृप्ति और सिद्धांत इस फिल्म में पहली बार साथ काम कर रहे हैं। ‘धड़क’ मराठी ब्लॉकबस्टर ‘सैराट’ का रीमेक थी। ‘धड़क-2’ में सिद्धार्थ और तृप्ति के साथ-साथ कई और लोकप्रिय कलाकार भी नज़र आएंगे।
————–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
हैदराबाद में यूपीआईटीएस 2025 रोड शो का भव्य आयोजन
गुजरात की 'गिफ्ट सिटी' की तर्ज पर मप्र में विकसित की जाएंगी 10 स्मार्ट सिटीज़ः मुख्यमंत्री
फीडर सेपरेशन और नए विद्युत सब स्टेशन का निर्माण समय सीमा में करें: शुक्ल
ऑपरेशन कालनेमि के तहत हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किए 13 फर्जी बाबा
क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया लेकिन रिजेक्ट हो गया? हो सकता है ये 1 गलती बन रही हो वजह