वाशिंगटन, 12 अप्रैल . संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस की सजावट (डेकोरेशन) में अप्रत्याशित बदलाव किया गया है. इसके तहत पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की आधिकारिक तस्वीर को हटा दिया गया है. इस स्थान पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पिछले साल वायरल हुई फोटो को लगाया गया है.
व्हाइट हाउस ने अपने आधिकारिक अकाउंट में इस बदलाव को साझा किया है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई में पेंसिल्वेनिया के बटलर काउंटी के मैदान में एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी की गई थी. इस हमले में ट्रंप के कान को छूते हुए गोली निकल गई थी. इसके बाद ट्रंप की एक फोटो दुनियाभर में वायरल हुई थी. इसमें ट्रंप मुट्ठी बांधकर मजबूती से लड़ने का इशारा करते हैं. यही फोटो व्हाइट हाउस में लगाई गई है.
ओबामा का फोटो 2022 में व्हाइट हाउस के स्टेट फ्लोर के फोयर में सीढ़ियों के पास लगाया गया था. अब उसे सामने की दूसरी दीवार में शिफ्ट किया गया है. यहां पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश का फोटो लगा था. बुश के फोटो को शिफ्ट कर उनके पिता जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश की तस्वीर के पास लगाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने ओबामा की तस्वीर के अनावरण के लिए व्हाइट हाउस में पूर्व राष्ट्रपति ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल की मेजबानी की थी. इससे पहले डेमोक्रेट बिल क्लिंटन ने रिपब्लिकन जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश और राष्ट्रपति बुश ने क्लिंटन की मेजबानी की थी.
ओबामा ने 2012 में बुश के आधिकारिक चित्र के अनावरण के लिए व्हाइट हाउस में जॉर्ज डब्ल्यू बुश और उनकी पत्नी लॉरा का स्वागत किया था. मगर ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान ओबामा की मेजबानी नहीं की थी.
व्हाइट हाउस की परंपरा के मुताबिक हाल ही के दो राष्ट्रपतियों के फोटो फोयर में लगे होते हैं. डोनाल्ड ट्रंप की नई तस्वीर व्हाइट हाउस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा की. खास बात यह है कि डोनाल्ड ट्रंप की फोटो को बिना किसी पूर्व सूचना के लगाया गया है. ट्रंप वर्तमान और पूर्व राष्ट्रपति दोनों हैं.
—————
/ मुकुंद
You may also like
क्या वनीला फ्लेवर में छिपा है ऊदबिलाव का रहस्य?
पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने किया वक्फ बिल के खिलाफ कोर्ट जाने का एलान, 51 साल तक के कार्यकर्ताओं को मिलेगा 50% प्रतिनिधित्व
फटी एड़ियों को रातो-रात ठीक करे ये तरीका। Crack Heels Remedies
मप्रः मुख्यमंत्री आज रतलाम में वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के अधिवेशन में होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश में 57 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया, सरकार की कार्रवाई की तैयारी