गौतमबुद्ध नगर, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) . थाना बीटा-दो क्षेत्र के नवादा गांव के पास स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को एक अज्ञात कैंटर चालक ने टक्कर मार दिया. गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि नरेश पुत्र उदयभान मूलनिवासी जनपद हमीरपुर उम्र 27 जो नवादा गांव में किराए के मकान पर रहता था, 6 नवम्बर को शाम के समय वह नवादा गांव के पास स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने सड़क पार कर रहा था. तभी एक अज्ञात कैंटर चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया. उन्होंने बताया कि वह इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें उपचार के लिए ग्रीन सिटी हॉस्पिटल डेल्टा-वन में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट लंदन 2025 में मप्र की चमक, अतुल्य भारत के हृदय ने वैश्विक मंच पर सहयोग के हाथ बढ़ाए

आयकर विभाग के द्वारा तीन दिवासीय टैक्सपायर्स हब का उद्घाटन

भारतीय किसान संघ का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन 18 नवंबर से अनिश्चित काल के लिए शुरू होगा

क्षेत्रीय भाषा बोली कवि सम्मेलन में कवियों ने काव्य पाठ किया

अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन शुक्रवार को




