जयपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । सांसद मंजू शर्मा ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को गुलाबी नगर के सम्राट गेट (ब्रह्मपोल ) पर विराजित भगवान श्रीगणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश और देश की सुख समृद्धि की कामना की।
श्री गणेश पूजन समिति जयपुर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति( माताएं और बहनें) भी शामिल हुई। उन्होंने सांसद मंजू शर्मा पर पुष्प वर्षा की औऱ गणेशजी के जयकारे लगाए। पूजा अर्चना के बाद सांसद मंजू शर्मा ने माताओं व बुजुर्गों के पांव छूकर आशीर्वाद लिया।सम्राट गेट पर गणेश पूजन में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए। शंखनाद और बैंडबाजे के साथ गणेशजी की महाआरती की गई। बैंडबाजे की सुमधुर स्वरलहरियों से माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान पार्षद विमल अग्रवाल, गणेश पूजन समिति की संयोजक मीना मूलचंदानी ने सांसद की अगुवाई करके स्वागत किया। इससे पहले सांसद शर्मा ने सांघी अपार्टमेंट सांसद कार्यालय में गणेशजी की पूजा अर्चना की।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
वीवो T4x 5G बनाम वीवो Y29 5G: 14,000 रुपये से कम में कौन सा स्मार्टफोन है बेहतर विकल्प?
शनिदेव का नाम लेकर करें घोड़े की नाल के टोटके गरीब बन जाएगा अमीर बीमार हो जाएगा ठीक`
Hero Xoom 125 : स्टाइलिश डिज़ाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ शानदार स्कूटर
ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में चेहरा बिगाड़ बैठीं ये हसीनाएं किसी के सूजे होंठ किसी का बिगड़ा माथा`
दुर्गा पूजा के दौरान असम के धुबरी में रात को शूट एट साइट ऑर्डर लागू, हिमंत बिस्व सरमा ने बताया क्यों दिया आदेश