जौनपुर,16 अगस्त (Udaipur Kiran) । लाइनबाजार क्षेत्र के कुद्दुपुर बेलवा रामसागर गांव के मोड़ पर शनिवार की देर रात को सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से बाइक सवार युवक टकरा गए।जिसमे दो युवकों की मौत हो गयी। तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
कुद्दुपुर बेलवा रामसागर गांव निवासी शुभम (22) पुत्र शिवशंकर गौतम अपनी बाइक से पड़ोसी जय गौतम (24) पुत्र विजय कुमार गौतम तथा दीपक गौतम( 23) वर्ष पुत्र दयाराम गौतम के साथ कुडवां तिराहे पर जन्माष्टमी के लिय लड्डू खरीदने गया था।वहां से तीनों घर वापस जाते समय ऊक्त गेट के पास एक ट्रैक्टर ट्राली सहित खड़ा था। जब तीनों उस गेट के पास पहुंचे तब सामने से एक चार पहिया वाहन आ रहा था। तीनों उससे टकराकर वही गिर गए। उनकी हालत काफी नाजुक थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुभम तथा जय की मौके पर ही मौत हो गयी।हालांकि आननफानन में उन तीनो को जिला चिकित्सालय ले जाया गया।वहां पर चिकित्सक ने शुभम तथा जय को मृत घोषित कर दिया।तीसरे को बेहतर उपचारा के लिय वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी शहर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि रात में एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल भेजा जहां दो लोगों की मौत हो गई है। एक घायल है। प्रथम दृष्ट्या सामने आया है कि तीनों लोग ड्रिंक किए हुए थे और खड़े ट्रैक्टर में जाकर भिड़ गए। शव को पोस्टमार्टम के लिय मोर्चरी में रखवाया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
चंदेरी को पर्यटन तीर्थ क्षेत्र बनाने को राज्य मंत्री कृष्णा गौर से मिला प्रतिनिधिमंडल
संस्कारधानी में मध्य रात्रि से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की मची धूम सुबह तक रही
जिला चिकित्सालय में मरीजों को मिलेंगी सभी स्वास्थ्य सुविधाएं: जिलाधिकारी
मुख्यमंत्री ने श्रमिकों की मदद के लिए जारी की 24 करोड़ से अधिक की राशि
पर्यटन मंत्री ने किया 6.45 करोड़ की दो परियोजनाओं का शिलान्यास