पश्चिम मेदिनीपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दांतन प्रखंड के मोहनपुर कॉलेज से शियालसाई मार्ग पर स्थित पुल शुक्रवार दोपहर अचानक भारी बारिश के वजह से धंस जाने से इलाके में यातायात बाधित हो गई. पुल धंसने का दृश्य देखने मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई जिसके बाद खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई.
पुल टूटने से कॉलेज और आसपास के गांवो का संपर्क बाधित हो गया है. कॉलेज आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं समेत आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की हालत लंबे समय से जर्जर थी, लेकिन प्रशासन ने मरम्मत की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया.
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया है. फिलहाल मौके पर विभागीय अधिकारियों के पहुंचने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे.
जानकारों के अनुसार लगातार बारिश और भारी वाहनों की आवाजाही से पुल की नींव कमजोर हो चुकी थी. समय रहते मरम्मत की जाती तो आज यह दुर्घटना नहीं होती. अब स्थिति यह है कि वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करनी पड़ रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
ये हैं वो 10 नौकरियां, जिन्हें पांच साल में निगल जाएगा AI! रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता, कहीं आप तो नहीं करते ये जॉब
Irani Cup 2025: यश धुल की 92 रन की जुझारू पारी पर फिरा पानी, विदर्भ ने तीसरी बार जीता खिताब
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: 8वां वेतन आयोग कब होगा लागू?
शुभमन गिल को मिली वनडे टीम की कप्तानी, तो रोहित शर्मा का ट्वीट हुआ वायरल, 77 नंबर की जर्सी पर कही थी ये बात
मिजोरम-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ ने 50 तस्करी किए गए सागौन के लट्ठे किए जब्त