जौनपुर ,18 जुलाई (Udaipur Kiran) । खेतासराय थाना अंतर्गत गुरुवार रात शाहापुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक अपने ननिहाल में रह रहा था और किसी कार्य से खेतासराय बाजार गया था रात लौटते वक्त अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।
मृतक की पहचान अनिल यादव (35) पुत्र रामअवध के रूप में हुई है। वह जनपद आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के अवराडार गांव का निवासी था, लेकिन इन दिनों अपने ननिहाल खेतासराय थाना क्षेत्र के दुलीपुर जमदहाँ गांव में परिवार के साथ रह रहा था।
गुरुवार शाम अनिल किसी काम से बाइक से खेतासराय बाजार गया था। रात में लौटते समय जब वह शाहापुर गांव स्थित ईंट भट्ठे के पास पहुंचा तो एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनिल सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।
राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल को खेतासराय के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव पोस्टमार्टम को भेजा सूचना मिलते ही खेतासराय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अनिल की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया।इस मामले में शुक्रवार को जानकारी लेने परखेतासराय थानाध्यक्ष राम आश्रय राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दिया था। अज्ञात वाहन का सुराग लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी वाहन चालक को पकड़ लिया जाएगा।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
OMG! दो आदमियों का पीछा करते हुए घर में घुसा शेर, फिर जो हुआ वो जानकर दंग रह जाएंगे आप
पीएम मोदी की दुर्गापुर रैली से दूर दिलीप घोष, बोले- 'पार्टी नहीं चाहती मैं वहां रहूं', दिल्ली में जेपी नड्डा जाकर मिले
विटामिन डी अवशोषण के लिए आवश्यक जीन कैंसर उपचार में कर सकता है मदद: शोध
ये 5 रंग ऑफिस डेस्क पर रखते ही रुक सकती है तरक्की की रफ्तार,अभी बदलें सेटअप!
सीएम फडणवीस इस मामले पर गंभीर, होगी सख्त कार्रवाई... महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर भिड़ंत पर एकनाथ शिंदे का बयान