जम्मू, 15 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने अंबेडकर-एक नाम और दलितों के मसीहा-बाबा साहब शीर्षक से दो कविताओं का विमोचन किया. उन्होंने भाजपा महासचिव डॉ. देविंदर कुमार मन्याल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रिया सेठी और बाहु विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी विक्रम रंधावा की मौजूदगी में इन कविताओं का विमोचन किया. ये कविताएं भाजपा प्रवक्ता और पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर राम रतन ने लिखी हैं. इन कविताओं के माध्यम से उन्होंने डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और उनके ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डाला है.
इस अवसर पर बोलते हुए सत शर्मा ने बलबीर के साहित्यिक प्रयास की प्रशंसा की और कहा डॉ. अंबेडकर एक दूरदर्शी नेता थे जिनके विचारों ने आधुनिक भारत की नींव रखी. सामाजिक भेदभाव के खिलाफ उनकी अथक लड़ाई और भारतीय संविधान के निर्माण में उनकी बेमिसाल भूमिका सराहनीय है. ये कविताएं उनके आदर्शों की याद दिलाती हैं. उन्होंने आगे कहा कि अंबेडकर-एक नाम कविता में कवि इस बात पर जोर देते हैं कि कैसे डॉ. अंबेडकर का नाम गरिमा, न्याय और सशक्तिकरण का प्रतीक बन गया है. कविता अंबेडकर की साधारण शुरुआत से लेकर सभी जातियों और समुदायों के लोगों को प्रेरित करने वाले प्रतीक के रूप में उनके उत्थान तक की यात्रा का वर्णन करती है.
दलितों के मसीहा-बाबा साहेब – उन्हें हाशिए पर पड़े लोगों के सच्चे उद्धारकर्ता के रूप में चित्रित करता है. एक ऐसे नेता जिन्होंने अपना जीवन सामाजिक बुराइयों को मिटाने और एक समावेशी राष्ट्र के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया. डॉ. देविंदर कुमार मन्याल, प्रिया सेठी और विक्रम रंधावा ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के साहित्यिक और कलात्मक योगदान डॉ. अंबेडकर जैसे महान नेताओं की भावना को जीवित रखते हैं
/ राहुल शर्मा
You may also like
केंद्र ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देते हुए कोयला आयातकों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस को किया रिवाइज
भारत में इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय बनाने के लिए संधि पर हस्ताक्षर
2025 में बीएसई पूरा करेगा 150 साल, बरगद के पेड़ से दलाल स्ट्रीट तक कुछ ऐसा रहा सफर
उद्धव ठाकरे ने एआई से तैयार की बालासाहेब की आवाज, बीजेपी ने बताया गलत
Gigabyte GeForce RTX 5060 Series GPUs Launched With Nvidia Blackwell Architecture and DLSS 4: All Details