नई दिल्ली, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के राजगीर में शुक्रवार से शुरू हो रहे पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और समर्थकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन खेल जगत के लिए प्रेरणादायी साबित होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर सिलसिलेवार पोस्ट कर कहा, “कल, 29 अगस्त (जो राष्ट्रीय खेल दिवस और मेजर ध्यानचंद की जयंती भी है) को बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर में पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 का शुभारंभ हो रहा है। मैं एशिया भर की सभी प्रतिभागी टीमों, खिलाड़ियों, अधिकारियों और समर्थकों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।”
प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि हॉकी ने हमेशा भारत और एशिया के लाखों लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान रखा है। मुझे विश्वास है कि यह टूर्नामेंट रोमांचक मैचों, असाधारण प्रतिभाओं के प्रदर्शन और यादगार पलों से भरपूर होगा जो खेल प्रेमियों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।
उन्होंने कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि बिहार पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 की मेजबानी कर रहा है। हाल के दिनों में, बिहार ने एक जीवंत खेल केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जिसमें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025, एशिया रग्बी यू20 सेवंस चैम्पियनशिप 2025, आईएसटीएएफ सेपकटकरा विश्व कप 2024 और महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 जैसे प्रमुख टूर्नामेंटों की मेजबानी की गई है। यह निरंतर गति बिहार के बढ़ते बुनियादी ढांचे, जमीनी स्तर के उत्साह और विविध खेल विषयों में प्रतिभाओं को पोषित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
उठे सवाल...मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद क्यों जारी थी वैष्णो देवी यात्रा, जवाब में श्राइन बोर्ड ने कही यह बात
हिंदू होकर भी सिर्फ बीफ खाते हैं ये 5 बॉलीवुड सितारे हरी सब्ज़ी देखते ही बनाते हैं मुँह`
Pushkar Fair 2025 : विश्व प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेले की तारीखों का हुआ आधिकारिक एलान, दुनियाभर से लाखों की संख्या में आएंगे पर्यटक
चैंपियंस लीग ड्रॉ : पीएसजी का सामना बायर्न, बार्सिलोना से, रियल मैड्रिड के सामने होंगे मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल
IAS इंटरव्यू में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है`