राजगढ़, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिल के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यावराकलां स्थित वेल्डिंग दुकान से दो नकाबपोश बदमाश बाइक चोरी कर ले गए, चोरी की वारदात दुकान के सामने लगे सीसीटीव्ही.केमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पड़ताल शुरु की।
जानकारी के अनुसार वीडियो बुधवार रात का है, जब चोरों ने एक ही रात में क्षेत्र से तीन बाइक चोरी की, इससे पहले चिकित्सक विशाल सोनी के घर के पोर्च से अज्ञात बदमाश दो बाइक चोरी कर ले गए। स्थानीय लोगों कहना है कि क्षेत्र में वाहन चोरी का गिरोह सक्रीय है, जिन्होंने एक ही रात में दो जगह वारदातों को अंजाम दिया। वीडियो में एक युवक ने सिर में गमछा बांध रखा है वहीं दूसरा काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए व चेहरे को रुमाल से बांध रखा है। पुलिस ने फरियादी विष्णू दांगी की शिकायत पर सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
Friendship Day 2025: दोस्तों के साथ राजस्थान की इन रॉयल जगहों की करें सैर, जहां हर मोड़ पर बनेगी एक नई याद
बुजुर्ग और युवा प्रेमिका की अनोखी जोड़ी का वायरल वीडियो
जोरहाट के अम्लान बोरा बने रोटरडैम पोर्ट के भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के मुख्य प्रतिनिधि
Jokes: एक औरत अपने आशिक के साथ घूम रही थी,उतने में उसके पति ने देख लिया और उसे पीटने लगा, पढ़ें आगे..
Jokes: एक चिड़ियाघर में एक तोते के पिंजड़े के बाहर लिखा था- इंग्लिश, हिंदी और भोजपुरी बोलने वाला तोता, पढ़ें आगे