मीरजापुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार काे अन्तरजनपदीय शातिर वाहन चोर गिरोह के चार आराेपिताें को गिरफ्तार किया है।उनके कब्जे से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
थानेदार ने बताया कि सखौरा इलाके में कुछ लोग चोरी की बाइक बेचने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ घेराबंदी करते हुए चार आराेपिताें काे
गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आराेपिताें की पहचान आकाश शर्मा पुत्र केदारनाथ शर्मा निवासी फतहां, विजय यादव उर्फ नन्ही पुत्र सुशील यादव निवासी सखौरा, सौरभ साहनी पुत्र अमृत लाल साहनी निवासी भटौली, थाना कोतवाली देहात व विशाल विश्वकर्मा पुत्र गुलाब विश्वकर्मा निवासी सखौरा के रूप में हुई हैं। इनके कब्जे से बिना नम्बर प्लेट की छह चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। साथ ही आराेपित विशाल विश्वकर्मा के पास से एक तमंचा (315 बोर) व एक जिंदा कारतूस भी मिला है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह चलाते हैं, जो अलग-अलग जगहों से मौका देखकर बाइक चोरी करते हैं। चोरी के बाद नंबर प्लेट हटाकर बाइक को छिपा देते थे ताकि किसी को शक न हो। कुछ बाइकों का खुद उपयोग करते हैं और बाकी को बेचने की फिराक में थे, तभी आज पुलिस ने धर दबोचा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
आज का धनु राशिफल,11 जुलाई 2025 : समाज में मान सम्मान मिलेगा, जिम्मेदारी से काम करें
गुरुग्राम में मौत वाली बारिश, पानी में उतरा करंट, जिम से लौट रहे 25 साल के ग्राफिक डिजाइनर की गई जान
आज का वृश्चिक राशिफल, 11 जुलाई 2025 : करियर में सफलता मिलेगी, तनाव कम होगा
यूपी का मौसम 11 जुलाई 2025: क्या रूठ गया मॉनसून? 14 जुलाई से भारी बारिश पर लगेगा विराम, उमस का प्रकोप शुरू
आज का तुला राशिफल, 11 जुलाई 2025 : अधूरे काम पूरे करें, मां से हो सकता है मनमुटाव