शिमला, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिमला-मटौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नम्होल के पास वीरवार देर रात 2 बजे एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार सभी 35 यात्री घायल हो गए। यह बस दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, नूरमहल (पंजाब) में आयोजित गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम से लौट रही थी। घायलों में 28 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं।
बस में सवार श्रद्धालु दाड़लाघाट (जिला सोलन) क्षेत्र के निवासी थे। बस चालक द्वारा सामने से आ रहे ट्रक को साइड देने के प्रयास में वाहन सड़क किनारे से फिसलकर लगभग 20-25 फीट गहरी खाई में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस के पिछले हिस्से के नीचे की जमीन खिसकने के कारण यह हादसा हुआ।
घटना में घायल श्रद्धालुओं को त्वरित उपचार के लिए एम्स बिलासपुर और अन्य नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती करवाया गया। बस चालक अशोक कुमार को गंभीर चोटें आने पर मारकंड नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एम्स बिलासपुर पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने सभी घायलों से मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी घायलों का उचित और प्राथमिकता के आधार पर इलाज सुनिश्चित किया जाए। जिला प्रशासन ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की और फौरी राहत राशि जारी की है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
जब भी कोई महिला करने लगे ये काम, तो पुरुषों को तुरंत नज़र फेर लेनी चाहिए, वरना रिश्तों में आ सकता है तूफानˈ
अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों को न्याय मिले : एनसीपी (एसपी) प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो
ताऊ विजय का बड़ा खुलासा- मॉडल बनना चाहती थी राधिका, एड फिल्म के आ रहे थे ऑफर
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा शख्स फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीदˈ
पटना में छह घंटे चली महागठबंधन की बैठक, सीट बंटवारे को लेकर सभी दलों ने दावेदारी सौंपी