सिलीगुड़ी, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । एनजेपी थाने की पुलिस ने चोरी की पिकअप वैन के साथ एक युवक गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम जुनेत आलम है। वह उत्तर दिनाजपुर के चाकुलिया थाना अंतर्गत कानकी का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसकी टीम को सूचना मिली थी कि चोरी की पिकअप वैन जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी होते हुए उत्तर दिनाजपुर की ओर जा रही है। इसी आधार पर तड़के एनजेपी थाने की पुलिस ने तीनबत्ती मोड़ इलाके में नाका चेकिंग शुरू किया। पुलिस टीम ने आने-जाने वाली वाहनों की कागजातों की जांच शुरू की।
इस दौरान एक पिकअप वैन को रोक कर जब चालक से वाहन का कागजात दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा पाया। इसके बाद वाहन के चालक जुनेत आलम को गिरफ्तार कर लिया गया। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
एजबेस्टन में हार के बाद इंग्लैंड के खेमे में मचा हाहाकार, इस फास्ट बॉलर को अचानक से किया टीम में शामिल
दर्दनाक हादसे में दो किसानों की गई जान
राजस्थान : अजमेर में वसुंधरा राजे ने सांवरलाल जाट की मूर्ति का किया अनावरण
पहचान उजागर करने के नाम पर लोगों को बांटना ठीक नहीं: सांसद रुचि वीरा
'फोटो देखकर रो पड़ा...' राजकुमार राव ने हिंदी-मराठी विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हर मुद्दे पर बोलना जरूरी नहीं